अभिनेता पंकज त्रिपाठी को उनकी सादगी के लिए जाना जाता है। वह साधारण तरीके से जीवन बिताना, घर का बना खाना पसंद करते हैं। एक्टर ने बताया कि उन्हें घर के खाने में खिचड़ी सबसे ज्यादा पसंद है। इन दिनों पंकज त्रिपाठी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक को लेकर चर्चा में हैं। उनके जीवन पर फिल्म बन गई है और इसमें पंकज त्रिपाठी, अटल बिहारी का किरदार निभा रहे हैं। अभिनेता ने खुलासा किया कि इसकी शूटिंग के दौरान उन्होंने केवल खिचड़ी खाई थी।
फिल्म का नाम ‘मैं अटल हूं’ है और इसका निर्देशन रवि जाधव ने किया है। पंकज की एक्टिंग के बारे में हर कोई जानता है, वह जो किरदार करते हैं उसमें पूरी तरह घुस जाते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। अभिनेता ने बताया कि इस किरदार के भावना को सही रखने के लिए उन्होंने केवल खिचड़ी खाई।
हाल ही में फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा, “अटल में, मैंने करीब 60 दिनों तक शूटिंग की और उन 60 दिनों में मैंने सिर्फ खिचड़ी खाई। वो भी खुद बनाकर।” अभिनेता ने बताया कि उस वक्त न ही उन्होंने खुद के लिए किसी को खाना बनाने दिया और न ही बाहर से ऑर्डर किया। पंकज ने बताया कि वह बिना तेल-मसाले के खिचड़ी बनाया करते थे। उसमें वह दाल, चावल और जो भी सब्जियां उनके पास होती थीं वह डालते थे।
त्रिपाठी ने साझा किया कि जब वह छोटे थे तो उन्हें इस बारे में ज्यादा सोचते थे कि उन्होंने क्या खाया और समोसा खाने के बाद भी एक्ट कर सकते थे। उन्होंने कहा,”जब मैं छोटा था तो समोसा खाकर भी एक्टिंग कर लेता था। लेकिन अब मुझे यह भी याद नहीं है कि मैंने आखिरी बार समोसा कब खाया था। अब मुझे अपने सिस्टम को सही रखने के लिए ‘सात्विक’ की जरूरत है।”
सही किरदार निभाने के लिए जरूरी है सही भोजन
उन्होंने ये भी कहा कि एक्टर्स को हमेशा सही भोजन खाना चाहिए। सिर्फ स्वस्थ रहने के लिए नहीं लेकिन किरदार के सही इमोशन लाने के लिए भी सही भोजन बेहद जरूरी है। पंकज ने कहा, “अगर अगर आपका पेट ठीक नहीं रहता है और आप कुछ अनहेल्दी खा लेते हैं और सोचते हैं कि आप इमोशन कर पाएंगे तो आप गलत हैं। यही वजह है कि शूटिंग के दिन मैं सिर्फ खिचड़ी ही खाता हूं।”