बॉलीवुड के मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी ने अपनी फिल्मों और अपनी एक्टिंग से जबरदस्त पहचान बनाई है। उनकी इस प्रतिभा को लेकर उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। सेक्रेड गेम से लेकर ‘गैंग्स ऑफ वसेपुर’ तक में पंकज त्रिपाठी ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी थी। बॉलीवुड एक्टर को मिली यह सफलता सबको खूब प्रेरित करती है, लेकिन कॉलेज के दिनों में पंकज त्रिपाठी एक हफ्ते के लिए जेल भी जा चुके हैं। इस बात का खुलासा पंकज त्रिपाठी ने इंडिया टुडे को दिये इंटरव्यू में किया था।
पंकज त्रिपाठी ने बताया था कि उन्हें छात्र राजनीति में काफी दिलचस्पी थी और अकसर छात्र नेताओं के साथ भी रहते थे। ऐसे में वह छात्र नेताओं के साथ किसी आंदोलन में शामिल होने के लिए गए थे। उनकी इस गलती के कारण उन्हें एक हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था।
पंकज त्रिपाठी ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जेल में उनके पास करने के लिए कुछ भी नहीं था, ऐसे में उन्होंने वहां रहते हुए अपनी पढ़ने की आदत और कल्पना को विस्तार दिया। एक्टर ने कहा, “मैं स्टूडेंट पॉलिटिक्स में था और एक मूवमेंट के तहत आंदोलन में जेल गया था।”
पंकज त्रिपाठी ने जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए कहा, “आपको जेल में खाना मिल रहा है, सब कुछ ठीक है, लेकिन आप बाहर नहीं जा सकते। मुझे हमेशा बाहर की आवाजें ही सुनाई देती थीं। जेल के पीछे ही रेलवे ट्रैक था, जब ट्रेन गुजरती थी तो मुझे लगता था कि यार यह हरे रंग की ट्रेन होगी या लाल रंग की होगी? राजधानी होगी या पैसेंजर होगी।”
पंकज त्रिपाठी ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा, “आप सुन सकते हो और कल्पना कर सकते हो। वहां से एक बार एक बारात गुजरी थी, मुझे याद है। और मैं सोचने लगा कि दूल्हा घोड़े पर होगा या कार में होगा।” बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया में भी अपना नाम कमाना पंकज त्रिपाठी के लिए आसान नहीं रहा है। एक वक्त ऐसा था जब एक्टर के पास कोई काम नहीं था।
पंकज त्रिपाठी ने अपने एक इंटरव्यू में संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा, “मुझे याद है कि मेरे पास कोई काम नहीं था और मेरी पत्नी उस वक्त मुंबई के एक स्कूल में पढ़ाती थी। उस वक्त वह घर चलाने वाली अकेली थी। उनकी सैलरी से ही हमारी जरूरतें पूरी होती थीं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मेरा संघर्ष उतना उदासीन था। मुझे कभी भी स्ट्रीट लाइन के नीचे या रेलवे स्टेशन पर नहीं सोना पड़ा।”