Mirzapur Season 2 Teaser: साल 2018 में एकचर्चित वेबसीरीज आई थी। मिर्जापुर। पंकज त्रिपाठी ने इस वेबसीरीज में कालीन भैया के नाम का एक रंगदार किरदार निभाया था जिसको लोग अभी तक भूल नहीं पाए हैं। सीरीज को देखने के बाद इसके दूसरे सीजन का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। तो पकंज त्रिपाठी ने इस वेबसीरीज के एनिवर्सरी पर दूसरे सीजन के आने का ऐलान कर दिया है। साथ ही पकंज त्रिपाठी के लिए भी ये दिन खास हो गया कि क्योंकि उन्होंने चर्चित सोशल प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर भी अपनी एंट्री मार दी है। एंट्री तो किए ही साथ ही मिर्जापुर सीजन 2 का टीजर भी ले आए।

टीजर देख लोगों को देखने की भूख और बढ़ गई है क्योंकि कालीन भैया ने एक मजेदार डायलॉग मारा है। टीजर की शुरुआत ही कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी के संवाद से होती है। वो कुछ इस तरह है- ‘जो आया है वो जाएगा भी मर्जी हमारी होगी। मिर्जापुर के चाहने वालों सालगिरह मुबारक हो।’ टीजर शेयर करने के साथ पंकज त्रिपाठी ने लिखा- हम बनाएंगे इंस्टाग्राम को मिर्जापुर। अब लोग धड़ाधड़ जहां पंकज त्रिपाठी को इंस्टा पर फॉलो कर रहे हैं वहीं लोग अब इसके रिलीज होने और देखने की राह ताक रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा- सर जल्दी आ जाओ इतना वेट मत कराओ। वहीं एक और यूजर ने लिखा- पहली ही पोस्ट भौकाल। वहीं बहुत से लोग पंकज त्रिपाठी का इस्टाग्राम पर स्वागत भी कर रहे हैं। एक ने लिखा- वेलकम कालीन भैया। इसके साथ एक अन्य ने लिखा-मोस्ट अवेटिंग सीरीज, मिर्जापुर 2 को देखने के लिए बेताब। एक ने लिखा- इंस्टाग्राम पर स्वागत है सर जी। एक अन्य ने लिखा- दूसरे सीजन के लिए काफी एक्साइटेड हूं। सीरीज का बेसब्री से इंतजार…

 

बता दें कि पंकज त्रिपाठी इस वेब सीरीज में निगेटिव शेड में नजर आए थे। डायलॉग सुन आप अंदाजा लगा सकते हैं कि  इस बार पंकज त्रिपाठी और भी खतरनाक भूमिका में नजर आएंगे। यह सीरीज साल 2020 में रिलीज होगी। किस तारीख को होगी अभी इसका खुलासा अमेजॉन प्राइम की तरफ से नहीं किया गया है।