बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (richa chadha) अली फजल (ali fazal) संग अपने रिलेशनशिप को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पंगा एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अली फजल संग अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बातचीत की। ऋचा ने अपने शादी के प्लान के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि फिलहाल हम शादी को लेकर इंतजार कर रहे हैं समय को लेकर थोड़ा मसला फंस रहा है।
ऋचा चड्ढा ने आगे कहा कि अगर हम अभी शादी के बारे में बात करते हैं, तो ऐसा होगा … मेरे पास मार्च में तारीखें नहीं हैं, मई बहुत गर्म है, हम जून में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं, जुलाई में बहुत ज्यादा बारिश होती है तो ऐसे में ये एक लाइन प्रोडक्शन जॉब की तरह हो जाएगा। हम इंतजार कर रहे हैं सही समय का फिलहाल हम खुशहाल जीवन व्यतीत कर रहे हैं।
View this post on Instagram
. . . #RichaTravels #BeachBum #BeachBae #travelgram #RichaChadha #VacayMode
वहीं एक स्टैंड-अप कॉमेडी शो के दौरान ऋचा चड्ढा ने अली फजल की तारीफ करते हुए कहा कि अली मेरा हमेशा से ही काफी ख्याल रखता है। अली एक स्वीटहार्ट है। ऋचा ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि एक बार मुझे शो के लिए रात 8 बजे पहुंचना था क्योंकि मुझे 8.30 बजे परफॉर्म करना था। इस दौरान अली शाम 6.30 बजे सभी के लिए कॉफी और कुकीज़ के साथ मेरे मनोबल बढ़ाने वहां पहुंच गए।
अली बेहद सपोर्टिव इंसान है। मैं अपने जीवन में अली से बेहतर इंसान की कामना नहीं कर सकती हूं। आपको बता दें कि अली और ऋचा को अक्सर एकसाथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए देखा गया है। हाल ही में ऋचा और अली जावेद अख्तर के 75 वें जन्मदिन के मौके पर भी साथ नजर आए थे इसके अलावा दोनों फिल्म फुकरे और ‘फुकरे रिटर्न्स’ में एक साथ नजर आ चुके हैं।