Panchayat 4 Teaser Out: सुपरहिट वेब सीरीज ‘पंचायत’ को लोगों ने काफी पसंद किया और अभी तक इसके 3 सीजन आ चुके हैं। अब फैंस इसके चौथे सीजन का बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब मेकर्स ने शनिवार को इसके चौथे सीजन का टीजर जारी कर दिया है। साथ ही यह भी बता दिया है कि ये कब आने वाली है। बता दें कि सीरीज का टीजर वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES) में लॉन्च किया गया, जिसने दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह और उत्सुकता जगा दी।
‘द मेकिंग ऑफ पंचायत- ग्रासरूट स्टोरीटेलिंग’ पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन ने दर्शकों को शो की रचनात्मक जर्नी के पीछे की झलक दी। इस बातचीत के दौरान यह बताया गया कि कैसे पंचायत जैसी सीरीज ने दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई। बातचीत के लास्ट में ‘पंचायत सीजन 4’ का फर्स्ट लुक टीजर लॉन्च किया गया, जिसे देखकर दर्शक खुश हो गए।
‘तुम्हें 20 घंटे पिटवाती’, भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बीच सड़क पर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल
क्या दिखाया गए है टीजर में?
प्राइम वीडियो ने इसका टीजर शेयर कर दिया है, जिसमें देखा जा सकता है कि इस बार फुलेरा गांव में लोगों को बड़ा घमासान देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इस बार यहां चुनाव होने वाले हैं, जिसमें प्रधान जी और भूषण आमने-सामने होंगे। हालांकि, कौन जीतेगा और कौन नहीं ये तो सीरीज के रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा, लेकिन इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स और मस्ती होने वाली है ये तय है। बता दें कि ये सीरीज 2 जुलाई को रिलीज होने वाली है।
‘पंचायत’ सीरीज को क्या बनाता है खास?
वेव्स इवेंट में ‘पंचायत’ के लीड कलाकार जितेंद्र कुमार, रघुबीर यादव और सुनीता राजवार के साथ डायरेक्टर दीपक कुमार मिश्रा और लेखक चंदन कुमार मौजूद रहे। इस बातचीत को प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग डायरेक्टर मनीष मेघानी ने होस्ट किया। इस दौरान सभी ने बताया कि कैसे गांव की सादगी, असली भावनाएं और जमीन से जुड़ी कहानियां ‘पंचायत’ को खास बनाती हैं।
‘पंचायत’ सीरीज की कास्ट
बता दें कि इस नए सीजन में वही पुरानी पसंदीदा कास्ट वापसी कर रही है, जिसमें जितेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा दिखाई देने वाले हैं।