Panchayat 3 Trailer: इंतजार खत्म हो गया है और प्राइम वीडियो ने अपनी मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘पंचायत 3’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। कॉमेडी ड्रामा सीरीज पंचायत 3 के नए सीजन में 8 एपिसोड होंगे और हर एपिसोड आपको दिल से हंसाएगा। फुलेरा गांव की प्रधान मंजू देवी, प्रधानपति बृजभूषण दुबे, सचिव अभिषेक, रिंकी, विकास, बिनोद और बनराकस एक बार फिर आपका मनोरंजन करेंगे। पंचायत 3 का प्रीमियर हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में होगा, इसे प्राइम वीडियो के कस्टमर 240 से अधिक देशों में देख सकते हैं। सीरीज 28 मई को रिलीज होगी।

Panchayat 3 Trailer Review

‘पंचायत 3’ का ट्रेलर इतना मजेदार है इसी से आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि पूरी सीरीज़ कितनी ज्यादा मजेदार होने वाली है। ट्रेलर की शुरुआत होती है नए सचिव के फोन से जो प्रधानपति बृजभूषण के पास आता है और उनका रिएक्शन इतना मजेदार है कि आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे। आगे आपको बनराकस की साजिश, बिनोद की मासूमियत के साथ रिंकी-अभिषेक का प्यार और विकास, सचिवजी और बृजभूषण की दोस्ती की झलकियां मिलेंगी।

यहां देखिए ट्रेलर:

नीना गुप्ता ने पंचायत 3 को लेकर क्या कहा?

सीरीज़ में ग्राम प्रधान मंजू देवी की भूमिका निभाने वाली नीना गुप्ता ने कहा, “आज तक मैंने जितने भी प्रोजेक्ट्स में म किया है सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग पंचायत सीरीज रही है। मैं सीज़न 3 का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूँ! लेटेस्ट सीज़न करना मेरे लिए घर वापसी जैसा महसूस हुआ। सीरीज़ शानदार है – भले ही किरदार गांव से हैं, मगर उनकी मान्यताएं, संघर्ष और वे उनसे कैसे निपटते हैं, यह सभी के लिए प्रासंगिक है चाहे आप कहीं से भी हों! पंचायत के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह एक साधारण गांव के जीवन के प्रति सच्चा है और कहानी हर सीज़न में मुख्य चुनौतियों पर प्रकाश डालती है। यह शो मज़ेदार है, शानदार है, देखने में हल्का है, फिर भी यह आपको यह भी सिखाता है कि कठिन समय में कैसे अपना उद्देश्य नहीं भूलना है।”

जितेंद्र कुमार ने खुद को कहा भाग्यशाली

शो में सचिव जी का रोल निभाने वाले जितेंद्र कुमार ने कहा, “इस शो का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद सम्मान की बात है, यह पंचायत की वजह से है कि आज हर घर के लोग मुझे जानते हैं। लोग कहते हैं कि एक बच्चे को बड़ा करने के लिए एक गाँव की ज़रूरत होती है, और मेरे मामले में, मैं सचमुच मानता हूँ कि एक कलाकार के रूप में विकसित होने में मेरी मदद करने के लिए फुलेरा के पूरे गाँव की ज़रूरत पड़ी! मैं बेहद भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे नीना जी, रघुबीर जी, फैसल और चंदन जैसे कलाकार मेरे सहकर्मी के रूप में मिले, जिससे मुझे एक अभिनेता के रूप में विकसित होने में काफी मदद मिली है। पिछले कुछ सालों में मेरे किरदार अभिषेक और शो को जो प्यार और सपोर्ट मिला है, उससे यह साबित होता है कि लोग उन कहानियों का कितना आनंद लेते हैं जो जीवन में उतार-चढ़ाव को मजेदार और प्रासंगिक तरीके से दर्शाती हैं।”

Panchayat season 3 release date and time

द वायरल फीवर द्वारा निर्मित, दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित और चंदन कुमार द्वारा लिखित, सीज़न 3 में जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय और सान्विका अपने किरदार में वापसी कर रहे हैं। ये सीरीज आप 28 मई 2024 से प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।