Panchayat Season 2: पंचायत के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी है। ओटीटी पर फिल्मों के साथ-साथ वेब सीरीज का खुमार भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते कुछ दिनों पहले अमेजॉन प्राइम वीडियो ने अपने एक कार्यक्रम में कई नई वेब सीरीज की घोषणा की थी।
बता दें कि अमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की वेब सीरीज ‘पंचायत’ (Panchayat) को लोगों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था, मेकर्स ने कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर सीरीज का दूसरा पार्ट (Panchayat Season 2) लाने की पूरी तैयारी कर ली है। जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता की ‘पंचायत 2’ जल्द ही अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और तभी से लोगों को इसके अगले सीजन का इंतजार था।
बता दें कि अमेजॉन ओरिजिनल सीरीज (Amazon Original Series) पंचायत-2 (Panchayat-2)की रिलीज डेट सामने आ गई है। यह सीरीज आने वाले कुछ दिनों में रिलीज की जाएगी। दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित इस कॉमेडी ड्रामा में एकबार फिर से जितेंद्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता जैसे कलाकारों आपको गुदगुदाते नजर आएंगे। जितेंद्र कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर पंचायत-2 की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। सीरीज 20 मई को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी।
अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्टर साझा करते हुए कैप्शन में लिखा, “जनहित में जारी, अब आ रही है फिर से पंचायत देखने की बारी।” शेयर किए गए पोस्टर में पहले सीजन के हीरो दीपक त्रिपाठी एक स्टूल पर बैठे हुए काफी हैरान दिख रहे हैं और उनके आस-पास कागजों का ढेर लगा हुआ है, जिसके ऊपर एक जलता हुआ लैंप रखा हुआ है।
बता दें कि सीरीज पहले से सीजन से आगे बढ़ती हुई प्रधान, विकास, प्रह्लाद और मंजू देवी के बीच अभिषेक के साथ समीकरण में गहराई से उतरती है, जो अब फुलेरा के जीवन में अच्छी तरह से बस गए हैं। जैसे ही कैरेक्टर गांव की जटिलताओं से गुजरते हैं, एक नया विरोध फुलेरा में प्रवेश करता है और उनके जीवन में तबाही मचा देता है। बता दें कि पंचायत का दूसरा सीजन (Panchayat 2 Release) प्राइम वीडियो पर 20 मई को देश और दुनिया भर के 240 देशों में रिलीज होगा।
