लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ में जमाई राजा का किरदार निभाने वाले एक्टर आसिफ खान को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी तबीयत ठीक है और जल्द ही उन्हें छुट्टी मिल सकती है। इस बात की जानकारी आसिफ ने अपनी एक पोस्ट में दी। जिसमें उन्होंने लिखा, “जिंदगी बहुत छोटी है, कुछ भी पल में बदल सकता है। हर दिन के लिए शुक्रगुजार रहो और अपनों को हमेशा संजोकर रखो। जिंदगी एक तोहफा है।”
आसिफ ने ‘पंचायत’ में नखरीले दामाद का किरदार निभाकर फैंस के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनाई है। इसके अलावा वो ‘पाताल लोक’ में अपने दमदार किरदार के लिए भी जाने जाते हैं। उनके फैंस हार्ट अटैक की खबर से काफी परेशान हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं।
आसिफ ने इंस्टाग्राम पर दो स्टोरीज लगाई हैं। एक में उन्होंने सीलिंग की फोटो शेयर की है और उसके साथ लिखा है, “पिछले 36 घंटों से ये देखने के बाद महसूस हुआ कि जीवन छोटा है, एक दिन को भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। जिंदगी में एक पल काफी होता है, सब कुछ बदलने के लिए। आपके पास जितना भी है और जो कुछ भी है उसके लिए हमेशा आभारी रहना चाहिए।”


दूसरी स्टोरी पर उन्होंने लिखा, “इस बात को हमेशा याद रखें कि आपके लिए कौन अधिक महत्वपूर्ण है और उनका आपको हमेशा सम्मान करना चाहिए। जीवन हमारे लिए एक तोहफा है और हम इसके लिए धन्य हैं।”
आसिफ ने लंबे संघर्ष के बाद एक्टिंग में अपनी जगह बनाई है। एक वक्त था जब वो अपना पेट पालने के लिए पार्टियों में काम किया करते थे। दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में आसिफ ने अपनी लाइफ के स्ट्रगल और ‘पंचायत’ में अपने किरदार के बारे में काफी बातें की थी। उन्होंने बताया कि वह इस किरदार को नहीं करना चाहते थे। वो लुक टेस्ट में सिलेक्ट नहीं होना चाहते थे, लेकिन हो गए। उनका जन्म राजस्थान के एक छोटे से गांव में हुआ था और एक्टर बनने के लिए उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा था। यहां तक नहीं आसिफ न वेटर का भी काम किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…