Panchayat Actress Sanvikaa: फिल्म इंडस्ट्री एक ऐसी जगह है, जहां आए दिन इनसाइडर और आउटसाइडर का मुद्दा छाया रहता है। अभी तक कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स हैं, जो इस मुद्दे पर खुलकर बात कर चुके हैं। अब ‘पंचायत’ में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका ने भी शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने मनोरंजन जगत की ऑफ-स्क्रीन रियलिटी की झलक दिखाई। अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में सम्मान न मिलने के बारे में खुलकर बात की।

काश मैं एक इनसाइडर होती: संविका

संविका ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर लिखा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मैं भी इनसाइडर होती या बहुत पावरफुल बैकग्राउंड से होती, तो चीजें बहुत आसान होती (शायद, मुझे नहीं पता)। सम्मान मिलना और समान व्यवहार मिलना जैसी बुनियादी बातें। लड़ाइयां कम होती, डटे रहो।” अब उनका नोट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उस पोस्ट को देखने के बाद संविका के फैंस भी चिंता में आ गए हैं।

शादी के 15 साल बाद पति संजीव सेठ से अलग हुईं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक्ट्रेस लता सभरवाल, बोलीं- मैं उनके…

वेब सीरीज ‘पंचायत’ में बनी हैं रिंकी

बता दें कि संविका ने ‘पंचायत सीजन 2’ और 3 में रिंकी का किरदार निभाने के बाद घर-घर में होनी एक अलग पहचान बना ली है। लोगों को उनका अभिनय और सचिव जी के साथ उनकी जोड़ी काफी पसंद आ रही है और अब वह इस सीरीज के चौथे सीजन में दिखाई देने वाली हैं। संविका का असली नाम पूजा है और उनका जन्म मध्य प्रदेश के जबलपुर में हुआ।

कब रिलीज होगी ‘पंचायत 4’

कॉमेडी-ड्रामा वेब सीरीज में संविका के अलावा जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा भी मौजूद हैं। अब ‘पंचायत 4’ 24 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें इस बार लोगों को फुलेरा गांव में पंचायत के चुनाव की धूम देखने को मिलेगी। ऐसे में फैंस भी इसका काफी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।