Panchayat Web Series: ‘पंचायत’ ओटीटी की फेमस वेब सीरीज में से एक है, जिसके अभी तक 4 सीजन आ चुके हैं और चारों हो सीजन को लोगों ने काफी पसंद भी किया। इसका चौथा सीजन बीते महीने जून में ही डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ। ऐसे में लोग यह जानने के लिए बहुत बेताब थे कि इसका सीजन 5 कब आएगा, क्या उसमें सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी, इलेक्शन कौन जीतेगा जैसे कई सवाल दर्शकों के मन में हैं।
मेकर्स ने एक सवाल का जवाब देकर उनका थोड़ा सा इंतजार खत्म कर दिया है। ‘पंचायत 5’ की रिलीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। साथ ही इस सीरीज में मंजू देवी का किरदार निभा रहीं नीना गुप्ता ने भी अगले सीजन को लेकर बात की है। चलिए जानते हैं कि उन्होंने इसके बारे में क्या कहा।
कब रिलीज होगा पंचायत का 5वां सीजन?
प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘पंचायत 5’ को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने सीरीज का एक पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “फुलेरा वापस आने की तैयारी शुरू कर लीजिए।” इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि ‘पंचायत 5’ अगले साल यानी 2026 में में स्ट्रीम होने वाला है।
लेखक चंदन कुमार ने कही ये बात
दरअसल, ‘पंचायत’ की कास्ट के कुछ लोगों ने आईएएनस को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने इससे जुड़े कई सवालों पर बात की। इस दौरान सीरीज के राइटर चंदन कुमार से सवाल किया गया कि इस सीजन में तीन ऐसे सवाल हैं, जिन्हें जानने के लिए फैंस उत्साहित हैं। इसमें पहला सवाल यह है कि चुनाव कौन जीतेगा। दूसरा यह है कि सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कितनी दूर जाएगी और तीसरा यह है कि क्या सचिव जी एग्जाम में पास हो जाएंगे या नहीं।
इसके बारे में बात करते हुए चंदन ने कहा, “तीन सवाल हैं इसके अलावा एक और सवाल है कि प्रधान जी को गोली किसने मारी। मुझे लगता है कि आपको चारों सवालों के लिए अगला सीजन देखना होगा। आपको जवाब मिलेंगे और वो भी कुछ ट्विस्ट के साथ।”
स्क्रिप्ट लीक हो गई: नीना
इसके बाद नीना गुप्ता से सवाल किया गया कि आपको क्या लगता है, कौन जीतेगा। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “हमें लगता है कि मंजू देवी जीतेगी, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होगा, जिसके बारे में सोचा नहीं होगा।” इसके बाद नीना हंसने लगीं और कहा कि स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ। स्क्रिप्ट पहले लीक हो चुकी है।
‘आइडिया अच्छा था लेकिन…’, जब रेप सीन करने से झिझक रही थीं काजोल, पूजा भट्ट के कहने पर हुई थीं राजी