Panchayat 4 Release Date: ओटीटी की बेहतरीन सीरीज का जिक्र हो तो उसमें जितेंद्र कुमार की ‘पंचायत’ सबसे आगे होगी। अभी तक इस सीरीज के तीन पार्ट सामने आ चुके हैं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और खूब प्यार भी दिया। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके किरदार ‘सचिव जी’ और ‘प्रधान’ को भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

तीन हिट सीजन आने के बाद अब फैंस इसके चौथे सीजन का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब ‘पंचायत 4’ की शूटिंग और इसकी रिलीज डेट पर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैंस खुश हो सकते हैं। चलिए जानते हैं कि इसका चौथा सीजन कब ओटीटी पर दस्तक देने वाला है।

कब रिलीज होगी ‘पंचायत 4’?

‘पंचायत’ सीरीज के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने पहले ही यह बता दिया कि वह इस सीरीज के अगले सीजन यानी ‘पंचायत 4’ पर काम शुरू कर चुके हैं। अब बॉलीवुड हंगामा में छपी खबर के मुताबिक, इस सीरीज की शूटिंग 25 अक्टूबर से शुरू होने वाली है। वहीं, रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नया सीजन 2026 में रिलीज हो सकता है। ऐसे में फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

फिर लगेगी फुलेरा में पंचायत

बता दें कि नए सीजन में भी फैंस को सभी पुराने किरदार जैसे सचिव जी (जितेंद्र कुमार), बृज भूषण दुबे (रघुबीर यादव), मंजू देवी (नीना गुप्ता), प्रह्लाद (फैसल मलिक), रिंकी (संविका), बिनोद (अशोक पाठक) और क्रांति देवी (सुनीता रजवार) देखने को मिलने वाले हैं।

2020 में आया था पहला सीजन

बता दें कि दीपक कुमार मिश्रा की इस पॉपुलर सीजन ‘पंचायत’ का पहला सीजन साल 2020 में आया था। इसके बाद लगभग दो साल के गेप में यानी 2022 में दूसरा और 2024 में इसका तीसरा सीजन स्ट्रीम हुआ। सीजन 4 के अलावा डायरेक्टर ने ‘पंचायत 5’ को लेकर भी इस साल के शुरुआत में बताया था कि उनके पास डिटेल्ड प्लान है। साथ ही दर्शकों को इसमें काफी कुछ खास देखने को मिल सकता है।

चौथे सीजन में दिखेगी केमिस्ट्री

‘पंचायत 4’ में फैंस यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि उन्हें नए सीजन में सचिव जी (जितेंद्र कुमार) और रिंकी (संविका) के बीच प्यार भरी केमिस्ट्री देखने को मिलने वाली है। दोनों की लव स्टोरी आगे बढ़ती है या नहीं।