Panchayat 4 Release Date: लोकप्रिय वेब सीरीज ‘पंचायत’ को पांच साल पूरे हो चुके हैं, इसके तीन सीजन आ चुके हैं और फैंस को चौथे सीजन का बेसब्री से इंतजार है कि ये कब आएगा। शो के 5 साल पूरे होने पर मेकर्स ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। प्राइम वीडियो ने आज इस कॉमेडी ड्रामा सीरीज के सीजन 4 की घोषणा कर दी है। Panchayat 4 का प्रीमियर 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर होने वाला है।

नए सीजन में फुलेरा गांव और गांव के लोगों का और मजेदार रूप देखने को मिलने वाला है। इस बार ज्यादा हंसी-मजाक, इमोशन और ढेर सारा ड्रामा भी होगा। प्राइम वीडियो ने जो वीडीयो शेयर किया है, उसमें फुलेरा के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार के साथ-साथ ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी जिया मानेक भी नजर आ रही हैं।

मजेदार है अनाउंसमेंट वीडियो

प्राइम वीडियो ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें इन पांच सालों के जबरदस्त मीम्स का भी जिक्र है। वीडियो में एक शख्स माइक लेकर गा रहा है ‘पंचायत हटाओ नौकरी बचाओ’। दूसरा गा रहा है ‘भूपेंदर जोगी -भूपेंदर जोगी।’ वहीं गोपी बहू सचिव जी के दफ्तर में बैठकर सर्फ से उनकी किताबें धो रही है। तभी सचिव जी आते हैं और हैरान होते हुए पूछते हैं ‘क्या हो रहा है यहां’। माइक पर गाना गा रहा लड़का कहता है ‘मीटिंग-मीटिंग’।

इसके बाद गोपी बहू कहती है, ‘लैपटॉप सुखा लिया, टावल गिरा दिया….. और पंचायत पिछले 5 साल से सारे मीम का लाइमलाइट खा रहा है। एक-एक चाय और बोल दें, ये कोई मीम है। ये तो बस एक सेंटेंस है।” इसके बाद सचिव जी कहते हैं, “हमे लगा हम लोग सबको खुश कर रहे हैं। तभी गोपी बहू के फोन में बनराकस और विनोद का वीडियो कॉल आता है और बनराकस अपना मशहूर डायलॉग कहता है, ‘देख रहा है बिनोद’ पांच साल में सचिव जी कईबे की नहीं हैं, हम उनको करेंगे बायरल।’

सचिव जी ने किया सीजन 4 का ऐलान

जितेंद्र यानी सचिव जी कहते हैं, ‘देखिए इंटरनेट को एक दूरदर्शी मीम चाहिए जो सब में वायरल हो सके, सबको समझ आ सके। एक तो ये हर चीज के आगे पगलू-पगलू लगाकर हम लोग खुद पागल हो रहे हैं। देखिए वायरल होने के पीछे मत भागो, मोमेंट बनो। अब पंचायत को पांच साल होने को आ गए हैं, पांच साल में तुम अपने आप को कहां देखते हो। पंचायत का नया सीजन इसी साल आ रहा है। फिर आप फुलेरा आना वहां मोमेंट बनाएंगे।’

‘पंचायत 4’ का स्टारकास्ट

‘पंचायत’ सीजन 4 में वही पसंदीदा स्टारकास्ट वापस लौट रही है, जिसमें जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा शामिल हैं। पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है। इसे दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है, जबकि चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है। निर्देशन की कमान दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने संभाली है।