‘पंचायत’ के तीसरे सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं और जब से इसकी घोषणा हुई तो एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। शो की शूटिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही ये सीजन ओटीटी पर देखने को मिलने वाला है। प्रधान जी, सचीव जी, प्रह्लाद, विकास की जोड़ी और बिनोद की समस्यायें एक बार फिर गुदगुदाने के लिए आ रही हैं। सभी कलाकार इस वक्त जोर-शोर से शूट कर रहे हैं। नीना गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और उन्होंने फैंस को बताया कि कड़कती धूप में कैसे वह लोग शूट कर रहे हैं।

नीना गुप्ता ने कुछ दिनों पहले प्रधान जी की पत्नी वाले लुक में एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह सबको अपने घर में लगे चीकू दिखा रही हैं और कह रही हैं कि प्रधान जी के घर में, गांव में ये चीकू हैं। इस वीडियो को देखते ही फैंस के कमेंट्स की लाइन लग गई।

तमाम लोगों ने नीना का लुक देखकर सवाल किया कि ‘पंचायत 3’ की शूटिंग शुरू हो गई। सोनम नाम की यूजर ने इस सीरीज का सबसे मशहूर डायलॉग का इस्तेमाल करते हुए लिखा,”देख रहा है बिनोद, कैसे प्रधान के घर का चीकू दिखाकर पंचायत 3 का टीजर दिया जा रहा है।”

भरी धूप में शूट कर रहीं नीना गुप्ता

नीना गुप्ता ने एक और वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कैसे वह लोग कड़ी धूप में शूट कर रहे हैं। एक्ट्रेस अपने किरदार के स्टाइल में कह रही हैं,”40 डिग्री है 40, बहुत गर्म है और जब छाता ऊपर से निकल जाता है। धूप आंखों में लगती है सब जल गया है। जब अब मैं बंबई में आऊंगी तो कोई हमें पहचानेगा ही नहीं। कोई बात नहीं, एक्टिंग करनी है तो…” ये कहकर वह हंसने लगती हैं। इस वीडियो के कैप्शन में नीना ने लिखा है,”एक एक्टर की धूप कथा।”

सचीव जी के पोस्ट पर लोगों ने किए ये सवाल

बता दें कि इस वेब सीरीज के सचीव जी यानी जितेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया ने अपने इंस्टाग्राम पर कई हफ्तों पहले राजस्थान के अजमेर का एक वीडियो शेयर किया था। जिसमें वह शूट कर रहे हैं। इस वीडियो पर उनके फैंस ने उनसे सवाल किए थे कि कहीं ये पंचायत 3 की तैयारियां तो नहीं।

अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) की इस वेब सीरीज को लोगों द्वारा ढेर सारा प्यार मिला था, मेकर्स ने कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर सीरीज का दूसरा पार्ट भी बनाया। जिसके खत्म होते ही लोगों को तीसरे सीजन का इंतजार होने लगा। कहा जा रहा है कि इस साल के अंत तक तीसरा सीजन भी शुरू होने वाला है।