‘बॉर्डर’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता ने अब तक फॉजियों पर कई फिल्में बना डाली हैं। ‘रेफ्यूजी’, ‘एलओसी करगिल’ के बाद अब डायरेक्टर ‘PALTAN’ तैयार कर चुके हैं। इस फिल्म की चर्चा लंबे वक्त से हो रही है। लेकिन फिल्म सुर्खियों में ज्यादा तब आई जब एक्टर अभिषेक बच्चन ने इस फिल्म से वॉकआउट कर लिया। अभिषेक ने ये कदम तब उठाया था जब फिल्म की शूटिंग शुरू की जा चुकी थी। ऐसे में इस फिल्म के मेकर्स इस बात को समझ ही नहीं पाए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो कि अभिषेक ने फिल्म को इस मोड़ पर आकर छोड़ दिया।
खबर है कि मेगास्टार पिता अमिताभ और ग्लोबल आइकॉन पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन के कहने के चलते उन्होंने इस फिल्म से दूरियां बना लीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐश्वर्या राय बच्चन और अमिताभ को नहीं लगता था कि इस फिल्म में अभिषेक के लिए ज्यादा कोई स्कोप है। ऐसे में अभिषेक ने फिल्म ‘मनमर्जियां’ के लिए अपने कदम आगे बढ़ाए। फिल्म ‘PALTAN’ के ट्रेलर रिलीज के दौरान दत्त ने इस बारे में कहा कि न जाने अभिषेक के साथ ऐसा क्या हुआ। ऐसे में उन्होंने कहा- ‘प्लीज टॉक टु बच्चन्स, मुझे नहीं पता क्या हो रहा है, क्या गलती है।’
बता दें, अभिषेक बच्चन जल्द ही तापसी पन्नू के साथ फिल्म ‘मनमर्जियां’ में नजर आएंगे। इस फिल्म में अभिषेक सरदार के गेटअप में नजर आएंगे। फिल्म में अभिषेक पहली बार सरदार बनकर एक्टिंग करते दिखेंगे। तापसी पन्नू भी फिल्म में सूट सलवार पहन सरदारनी बनी नजर आ रही हैं। कुछ वक्त पहले मनमर्जियां फिल्म के सेट से तापसी और अभिषेक की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं. यहा देखें तस्वीरें:-
