एक्ट्रेस पलक तिवारी सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं, एक्ट्रेस ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान खान के सेट पर लड़कियों को डीप नेकलाइन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है, अब एक्ट्रेस ने इस पर सफाई दी है और कहा है कि सलमान ‘नैरो माइंडेड’ नहीं हैं और कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया।
कनेक्ट एफएम कनाडा को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सामने आई खबरों को पढ़कर वह बहुत परेशान और आहत हुईं। उन्होंने कहा, “मेरे दिल में उसके लिए बहुत प्यार है। एक चीज जो सलमान सर नहीं हैं, वह है ‘नैरो माइंडेड’। वो कोई ऐसे व्यक्ति नहीं है जो किसी भी तरह से किसी को भी कम समझने की कोशिश करते हैं। हो सकता है कि मैंने अपने विचारों को ठीक से व्यक्त नहीं किया लेकिन मेरे कहने का मतलब यह था कि वो कोई ऐसे व्यक्ति हैं जिनका मैं वास्तव में दिल से सम्मान करती हूं।”
पलक तिवारी के अनुसार, उनकी टिप्पणी इस बारे में थी कि कैसे, सलमान के सम्मान के कारण, उन्हें लगा कि उन्हें उचित कपड़े पहनने की जरूरत है, बस कैसे एक लड़की अक्सर उस भावना को महसूस करती है जब वह अपने पिता या किसी ऐसे व्यक्ति के साथ होती है जिसे वे वास्तव में प्यार और सम्मान करती है।
पलक ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ एक इंटरव्यू में कहा, “जब मैं अंतिम फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर थी, तो सलमान सर का एक नियम था: ‘मेरे सेट पर हर लड़की, नेकलाइन यहां होनी चाहिए, सभी लड़कियां अच्छी तरह से कवर कपड़े में रहें।’”
किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है और 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर और सिद्धार्थ निगम अहम रोल में नजर आएंगे।