श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी आए दिन अपनी बोल्ड तस्वीरों से इंटरनेट का पारा बढ़ाती नजर आती हैं। इन दिनों आगामी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए चर्चाओं में बनी हुई हैं। ईद के मौके पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी ‘किसी का भाई किसी की जान’ का पूरी टीम के साथ जोरो-शोरों से प्रचार-प्रासर कर रही हैं। हाल ही में पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में सलमान खान को लेकर कुछ ऐसा कह दिया था जिसके बाद अब उन्हें माफी मांगनी पड़ रही है। वहीं अब पलक ने आर्यन खान के बारे में कई खुलासे किए हैं।
आर्यन खान को लेकर क्या बोलीं पलक तिवारी
हाल ही में जब सिद्धार्थ कन्नन ने पलक तिवारी से आर्यन खान को लेकर सवाल पूछा तो एक्ट्रेस ने बताया कि ‘आर्यन जैसे दिखते हैं। वह बिल्कुल वैसा ही है। वह बहुत कम बात करता है लेकिन जो भी कहता है बहुत ही काम का कहता है और फिर अपने काम में व्यस्त हो जाता है। वह बहुत ही प्यारा है और शांत रहने वाला लड़का है। वह पार्टियों में अपने आप में ही व्यस्त रहता है। अगर आप उससे बात करोगे तभी वह आपसे बात करेगा लेकिन वह अधिकतर मौकों पर खामोश रहने वाला लड़का है वह ऐसा ही है।’
सलमान खान के बारे में भी पलक ने कही यह बात
वही हालिया इंटरव्यू में पलक तिवारी ने फिल्मों के सेट पर सलमान खान के नियम का खुलासा किया था। उन्होंने कहा था कि ‘जब मैं अंतिम में सलमान सर के साथ काम कर रही थी, तो उनका एक नियम होता था। सलमान सर का एक नियम था कि कोई भी लड़की मेरे सेट पर अपनी नेकलाइन ढंक कर रहेंगी, जैसे अच्छे घरों की लड़कियां रहती हैं। मुझे नहीं लगता यह बात किसी को भी पता है,लेकिन यह सच है।’ इसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि मेरी बताई गई बात को गलत समझा गया है। मैं बस इतना कहना चाहता था कि मैंने अपने लिए कुछ दिशा-निर्देश तय किए हैं कि कैसे अपने से बड़े लोगों के सामने मुझे कपड़े पहनने चाहिए। सलमान सर उनमें से एक हैं।’
इब्राहिम अली के रिश्ते पर भी एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
पलक तिवारी ने एक इंटरव्यू में इब्राहिम अली खान संग अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की है। अभिनेत्री ने कहा था कि ‘इब्राहिम मेरा दोस्त है। मुझे उसके साथ घूमना-फिरना पसंद है, उसके साथ स्पॉट किया जाना पसंद। लेकिन ऐसा नहीं है कि हम हर दिन एक-दूसरे से मैसेज पर बात कर रहे हैं या कॉल कर रहे हैं। लेकिन हां, वह है एक ऐसा दोस्त है, जो मुझे पसंद है।’
बता दें कि पलक तिवारी ने हार्डी संधू के गाने बिजली से जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। अब वह बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में सलमान खान, शहनाज गिल, पूजा हेगड़े के साथ उनकी फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। फिल्म को फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म वीरम का हिंदी रीमेक है।