Palak Sindhwani Quits TMKOC: टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ आज भी लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। अपनी कहानी के अलावा भी असित मोदी का यह शो किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता है। पिछले काफी समय से इसकी एक कलाकार पलक सिधवानी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। पलक शो में ‘सोनू भिड़े’ का किरदार निभा रही हैं और उन्हें लेकर हाल ही में खबरें आई कि वह शो छोड़ने वाली हैं।
मेकर्स और पलक ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। पलक ने कहा कि मेकर्स ने शो से उनकी एग्जिट मुश्किल बना दी और उन्हें टॉर्चर भी किया। हालांकि, अब वह शो से बाहर हो चुकी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एग्जिट को लेकर पोस्ट भी किया है। चलिए जानते हैं एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट में क्या लिखा है।
पलक ने शेयर की कई फोटो
पलक ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कई फोटोज शेयर की हैं। इन फोटोज में एक्ट्रेस जेठालाल और शो के बाकी स्टार्स के साथ नजर आ रही हैं। फोटोज के साथ एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है। पलक ने लिखा कि सेट पर अपने आखिरी दिन को खत्म किया, मैं पिछले 5 सालों को याद करती हूं, जो कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ता से भरे हुए थे। इस जर्नी के दौरान मुझे जो प्यार और समर्थन मिला है, उसके लिए मेरे अद्भुत दर्शकों का शुक्रिया।
इसके आगे उन्होंने लिखा कि मैं इस जर्नी और उन अविश्वसनीय लोगों के लिए सच में आभारी हूं, जिनके साथ काम करने का मुझे सौभाग्य मिला। मैंने बहुत कुछ सीखा है- न सिर्फ अपने साथी अभिनेताओं से, बल्कि पर्दे के पीछे के सभी लोगों से, मेरे हेयरस्टाइलिस्ट से लेकर स्पॉट टीम, मेकअप टीम और बाकी सभी से। हमारी विदाई आंसुओं से भरी थी और मैं उन अद्भुत यादों को संजो कर रखूंगी, जो हमने एक टीम के रूप में साथ मिलकर बनाई हैं।
पलक ने लिखा कि जैसा कि मैं ज्यादा लाइफ में वापस जाने के लिए कुछ समय लेती हूं, ताकि मैं और भी मजबूत होकर अगले अध्याय के लिए तैयार हो सकूं। एक एक्ट्रेस होने के नाते, सेट पर कदम रखने का मतलब है सब कुछ छोड़ देना और सिर्फ अपना बेस्ट देने पर ध्यान केंद्रित करना और यही मैंने अंतिम शॉट तक किया।