पाकिस्तान में भले ही फिल्म ‘धुरंधर’ की रिलीज़ पर बैन लगा हो, लेकिन वहां इस फिल्म को लेकर जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोगों ने अवैध तरीकों से फिल्म डाउनलोड कर देखी है। इतना ही नहीं, फिल्म के गाने भी पाकिस्तान में खूब पसंद किए जा रहे हैं और लोग उन पर झूमते नजर आ रहे हैं।
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी शादी के दौरान दो लड़कियां फिल्म ‘धुरंधर’ के मशहूर गाने ‘शरारत’ पर डांस करती दिखाई दे रही हैं। वीडियो में दोनों लड़कियां शरारा पहने हुए हैं और गाने के स्टेप्स को हूबहू दोहराती नजर आती हैं। उनके चारों ओर शादी में शामिल मेहमान बैठे हैं, जो उनके डांस से खुश होकर तालियां बजाते दिखते हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं।
अगर गाने ‘शरारत’ की बात करें, तो इसमें अभिनेत्री आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने शानदार परफॉर्मेंस दी है। गाने के लिरिक्स और कोरियोग्राफी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है, वहीं दोनों एक्ट्रेसेज़ का दमदार डांस भी इसकी लोकप्रियता की बड़ी वजह बना हुआ है। यह गाना ‘सारेगामापा म्यूजिक’ यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जहां इसे अब तक 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।
वहीं फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। फिल्म में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल जैसे बड़े सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।
