पाकिस्तानी टीवी शो का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें देख सकते हैं कि होस्ट को बतौर गेस्ट पहुंचीं फेमस पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर थप्पड़ जड़ देती हैं। वीडियो में उन्हें बार-बार कहते हुए सुना जा सकता है कि पिछली बार भी मना किया और समझाया था। मना किया था। लेकिन ये नहीं माना। तब कहा था कि प्रैंक है। इस दौरान सिंगर का गुस्सा देख शो के को-होस्ट और कॉमेडियन शेरी नन्न्हा डर जाते हैं। इस बीच मामले को शांत कराने के लिए बीच-बचाव में शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर कूद पड़ते हैं। लेकिन, सिंगर कंट्रोल में नहीं होती हैं। वो आगबबूला दिखाई देती हैं।
सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सिंगर शाजिया मंजूर का वीडियो वायरल हो रहा है। दरअसल, इस बवाल का मामला ये है कि को-होस्ट शेरी सिंगर से उनके हनीमून को सेकर सवाल कर लेते हैं, जिसके बाद शाजिया भड़क जाती हैं। वो इसमें बार-बार कहती भी है, ‘वैसे एक बात है कि तू बंदा है थर्ड क्लास का। बगैरत आदमी, लास्ट टाइम भी मैंने कहा था, सबको ये लगा था कि ये प्रैंक है, याद है पहले भी मैंने कहा था…हनीमून की बात कर रहा है, शर्म नहीं आती? बुलाएं किसी को?’ और ये कहते हुए शाजिया शेरी को थप्पड़ लगा देती हैं। वो दनादन कई थप्पड़ जड़ती हैं। इस दौरान कॉमेडियन की सिट्टी-पिट्टी गुल हो जाती है।
इतना ही नहीं, वीडियो में पाकिस्तानी सिंगर कहती हैं, ‘आज आगे न आएगा कोई। क्या मतलब है आपका…हनीमून (थप्पड़ चलाते हुए) मतलब क्या है आपका? हनीमून की बात करते हैं किसी खातून के साथ। पिछली दफा भी आपने यही कहा था कि ये प्रैंक है। मैंने सबको कहा कि प्रैंक है, लोगों को नहीं पता कि लास्ट टाइम भी इसने बदतमीजी की थी। मैंने इसको सही डांटा था।’ ये बात वो तब बोलती हैं जब बीच-बचाव में शो के होस्ट मोहसिन अब्बास हैदर आते हैं।
कॉमेडियन पर चीखते दिखे शो के होस्ट
वायरल वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी सिंगर के गुस्से के बाद शो के होस्ट हैदर, कॉमेडियन शेरी पर चीखते नजर आते हैं। वो कहते हैं, ‘शेरी अपने से लाइनें ना बोला कर भाई तू, जो स्क्रिप्ट में लिखा है वही बोल लिया कर यार। इसके बाद भी सिंगर का गुस्सा ठंडा नहीं होता है और फिर से शेरी को धक्का देने के लिए उनकी ओर आगे बढ़ती हैं। लेकिन इस बीच हैदर मामले को संभालते हुए दिखाई देते हैं। हैदर माफी भी मांगते हैं। बताया जा रहा है कि इसके बाद वो शो को छोड़कर गुस्से में वहां से चली गईं।
बहरहाल, अगर सिंगर शाजिया मंजूर की बात की जाए तो वो पाकिस्तानी की मशहूर सिंगर हैं। उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। उनके फेमस गानों की बात की जाए तो वो ‘बतियां बुझाई रख दी’, ‘चान मेरे मखना’ और ‘बल्ले बल्लाय’ जैसे हिट सिंगर ट्रैक गा चुकी हैं।