पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान (Rahat Fateh Ali khan) अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। उनकी कव्वाली दुनियाभर में फेमस है। ऐसे में अब वो एक बार फिर से हैडलाइन्स में बने हुए हैं। लेकिन, इस बार चर्चा में रहने की वजह उनका कोई गाना या फिर म्यूजिक नहीं बल्कि विवाद है। सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया गया है कि वो अपने शागिर्द की पिटाई कर रहे हैं। वो थप्पड़ और चप्पल से उसकी पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इसमें वो कहते दिख रहे हैं, ‘आखिर शराब की बोतल गई कहां?’ इस वीडियो के सामने आने के बाद वो विवादों के घेरे में आ गए हैं। लोग सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो (Rahat Fateh Ali khan Viral Video) में देखने के लिए मिल रहा है कि राहत फतेह अली खान नौकर की बेरहमी से पिटाई कर रहे हैं। वो उसके बाल पकड़ते हैं, इसके बाद हाथ में चप्पल लेकर उसके सिर पर जोर-जोर से मारते हैं। वहीं, नौकर डर के मारे उनसे दूर जाता दिखाई देता है। फिर वो उसके पास जाते हैं और पूछते हैं, ‘आखिर शराब की बोतल कहां गई?’ इस पर नौकर चुप रहता है फिर राहत फतेह अली खान दोबारा से उसके बाल पकड़कर मारने लगते हैं। वो मारते-मारते गिर जाते हैं। आस-पास के खड़े लोग उन्हें उठाते हैं फिर भी सिंगर नौकर को पीटने से बाज नहीं आते हैं। वो उससे लगातार सवाल करते हैं और फिर से पीटना शुरू कर देते हैं। शख्स बोतल को लेकर कहता है कि उसे नहीं पता उस बोतल के बारे में फिर भी राहत उसे पीटते रहते हैं।
लोगों ने लगाई राहत फतेह अली खान को लताड़
राहत फतेह अली खान का वीडियो सामने आने के बाद लोग उनकी जमकर क्लास लगा रहे हैं। उनकी खूब आलोचना कर रहे हैं। लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘राहत फतेह अली खान को बॉयकॉट कर देना चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘हम सिंगिंग से प्यार करते हैं लेकिन, वो बहुत ही क्रूर हैं। यकीन करना मुश्किल है पर ये फैक्ट है। बुजदिल इसी को कहते हैं।’ इसके साथ ही तीसरे यूजर ने तो उनकी गिरफ्तारी की मांग कर दी। लोगों ने इस पर हैरत जताया कि सिर्फ एक बोतल के लिए वो नौकर को इस तरह से मार रहे हैं। कइयों ने लिखा कि उन्हें शर्म आनी चाहिए। इसी तरह से लोग इस पर अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राहत फतेह अली खान ने मांगी माफी
वीडियो वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान इस पर सफाई भी देते हैं और नौकर से माफी भी मांगते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वो नौकर के साथ खड़े दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में राहत, पहले तो नौकर से माफी मांगते हैं इसके बाद कहते हैं कि ये जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो एक उस्ताद और शागिर्द के आपसी मामले की बात है। उसे अपना बच्चा और शागिर्द बताते हैं और कहते हैं कि ये ऐसा रिश्ता होता है जब शागिर्द अच्छा काम करता है तो उसको प्यार मिलता है और गलती करता है तो उसको डांट मिलती है।
इतना ही नहीं वीडियो में नौकर ने बताया कि वीडियो में जिस बोतल की बात हो रही है कि वो कुछ और नहीं बल्कि होली वाटर (पवित्र जल) है। शख्स कहता है कि वो भूल गया था कि उसने कहां रखी है। शागिर्द ये भी कहता है कि राहत फतेह अली खान उसके उस्ताद हैं और वो उन्हें बहुत प्यार करते हैं। शख्स कहता है कि वीडियो देखकर लोग जिस तरह से समझ रहे हैं वैसा कुछ नहीं है। केवल उसके उस्ताद को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जब राहत नौकर से माफी मांगते हैं तो वो कहता है कि वो उनसे बड़े हैं और उसके अंदर सिंगर के लिए प्यार है।