आलिया भट्ट ने ‘पराडा’ सॉन्ग से अपना पहला म्यूजिक एल्बम डेब्यू किया है। इस गाने को उनके फैन्स के अलावा बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी पसंद कर रहे हैं। यह एक पंजाबी सॉन्ग है। लेकिन पाकिस्तान की एक एक्ट्रेस मेहविश हयात ने आलिया भट्ट पर आरोप लगाया कि यह गाना पाकिस्तानी गाने की कॉपी है। मेहविश ने दावा किया कि यह गाना पाकिस्तानी एल्बम ‘वाइटल साइन’ के गाने ‘गोरे रंग का जमाना…’ से मिलता-जुलता है।

पहले ट्वीटर पर कई लोगों ने इस मुद्दा को उठाया जिसके बाद, हयात ने बॉलीवुड पर गाने की चोरी का आरोप लगाया। उन्होंने ट्वीटर ने जरिए कहा, “मुझे यह अजीब बात लगी। एक तरफ बॉलीवुड पाकिस्तान को हर मौके पर बेइज्जत करता है। दूसरी तरफ, वे हमारे गाने चुरा रहा है। उनके लिए कॉपीराइट वायोलेशन और रॉयल्टी पेमेंट का कोई मतलब नहीं है”।

इससे पहले मेहविश शाहरूख खान पर भी भड़की थीं। कुछ ही दिन पहले नेटफ्लिक्स पर एक सीरिज रिलीज हुई थी जिसके बाद मेहविश ने शाहरूख खान को अपना निशाना बनाया था। इस सीरिज का नाम ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ था। ट्रेलर रिलीज होने के बाद मेहविश ने शाहरूख खान को ट्वीट करते हुए कहा, ‘शाहरूख खान देशभक्त बनिए, कोई आपको रोक नहीं सकता है, लेकिन पाकिस्तानियों का तिरस्कार कर के नहीं।’ मेहविश ने ट्रेलर को टैग करते हुए भी लिखा, ”’अब क्या हम जाग सकते हैं, कॉफी सूंघ सकते हैं और बॉलीवुड का एजेंडा देख सकते हैं कि ये क्या है?’

बता दें कि ‘बार्ड ऑफ ब्लड’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसकी स्टोरी भारत-पाकिस्तान को लेकर है। इसमें भारत-पाकिस्तान के खूफियां एजेंसी के बीच हो रहे टकराव को दिखाया गया है। कुछ ही दिन पहले मेहविश ने बॉलीवुड और हॉलीवुड पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि आप सब पाकिस्तान को अपना टारगेट बनाना छोड़ दें और गलत आरोप लगाना भी छोड़ दें।

(और Entertainment News पढ़ें)