पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के सांसद व टीवी होस्ट 49 वर्षीय आमिर लियाकत ने तीसरा निकाह कर लिया है। उनकी तीसरी पत्नी का नाम सैयदा दनिया शाह है और वो उनसे पूरे 31 साल छोटी हैं। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी उन्हें शादी को लेकर मुबारकबाद दी है। दिलचस्प बात ये है कि दूसरी पत्नी से आमिर का तलाक दो दिन पहले यानी बुधवार को हुआ है। चौबीस घंटे के भीतर उन्होंने तीसरा निकाह कर लिया।
आमिर ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ये जानकारी दी। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”बीती रात 18 साल की सैयदा दनिया शाह के साथ शादी के बंधन में बंध गया। मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करना चाहता हूं, कृपया हमें आशीर्वाद दें।”
बता दें कि आमिर और उनकी पत्नी अपने रिश्ते को लेकर काफी सोशल रहे हैं। आमिर लियाकत पिछले कुछ समय से सैयदा दानिया के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर रहे हैं। वहीं दानिया ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दोनों की खूब सारी तस्वीरें शेयर की हैं।
बचपन से आमिर को पसंद करती हैं दानिया: निकाह के बाद दोनों पाकिस्तानी पॉडकास्टर नादिर अली को इंटरव्यू दिया। दानिया ने इंटरव्यू में बताया कि वो बचपन से आमिर को पसंद करती थीं। जब उनसे पूछा गया कि उन्हें आमिर से पहली बार प्यार कब हुआ था? तो उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन में ही उनसे प्यार हो गया था।
जहां एक तरफ ये दोनों अपने निकाह के बाद काफी खुश नजर आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ इन्हें लेकर मीम्स भी बनना शुरू हो चुके हैं। ट्विटर पर एक फरवरी नाम के यूजर ने एक फोटो शेयर किया है। जिसमें आमिर अपनी गोद में एक छोटी बच्ची को लेकर खड़े हैं।

इस पोस्ट पर यूजर ने लिखा है, ”आमिर लियाकत 18 साल पहले अपनी पत्नी को थामे हुए।” इसके अलावा भी इन दोनों को लेकर कई मीम्स बनाए जा रहे हैं।