Indian Air Force Aerial Strike:  भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार तनाव का माहौल बना हुआ है। भारत ने मंगलवार को पुलवामा हमले (14 फरवरी) का बदला लेते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में जैश के आंतकी कैंप पर एयर स्ट्राइक की थी। अगले दिन भारत सरकार ने पाकिस्तान में भारतीय एयरफोर्स के लड़ाकू विमान MiG-21 के गिरने की खबर की पुष्टि की। इसके साथ ही पाकिस्तान आर्मी ने भारतीय पायलट, विंग कामंडर अभिनंदन को भी अपने कब्जे में ले लिया। आम-जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक पायलट के सुरक्षित भारत लौटने की कामना कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक ने भारतीय पायलट को लेकर एक घटिया ट्वीट किया है। वीना के ट्वीट को देखने के बाद भारतीय जनता में गुस्सा है, इतना ही नहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने जवाब में पाक एक्ट्रेस को जमकर लताड़ा है।

जहां दोनों बॉर्डर के लोग ऑफिसर के सुरक्षित और सकुशल भारत लौटने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। पाक एक्ट्रेस ने बेहद असंवेदनशील ट्वीट किया है। वीना ने पायलट की तस्वीर को शेयर कर लिखा कि अभी-अभी तो आये हो, अच्छी मेहमान नवाजी होगी आपकी। पाक एक्ट्रेस के ट्वीट का भारतीय एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने करारा जवाब दिया है। स्वरा ने लिखा- ‘वीना जी, आप पर शर्म आती है। आप बीमार मानसिकता की हैं। हमारा ऑफिसर बहादुर और साहसी है। कम से कम आपकी आर्मी के प्रमुख में कुछ शालीनता है जो विंग कमांडर अभिनंदन से सवाल कर रहे थे या कई पाकिस्तानी भी अमन की बात कर रहे हैं। #बीमार।’

वहीं एक ट्रोल ने स्वरा को उनके ट्वीट को लेकर ट्रोल करने की कोशिश की, तो ‘वीरे दी वेडिंग’ एक्टर ने ट्रोल को भी मुंह तोड़ जवाब दिया। ट्रोल ने लिखा- ‘ये लो…।’ जवाब में स्वरा ने लिखा- ‘आपके जैसी घटिया सोच रखने वाले लोग उस तरफ भी हैं। आप दोनों में काफी सामानताएं हैं। और रमेश जी, आप भारतीय सेना में क्यों भर्ती नहीं हुए?’

देखें बॉलीवुड सेलेब्स के ट्वीट्स-

पायलट के सकुशल वापसी की अपील करते हुए कई सारे बॉलीवुड सितारों ने ट्वीट किया है। इस लिस्ट में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन, एक्टर रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)