Veena Malik Tweet:  पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक एक बार फिर से अपने विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं। वीना ने इंडियन एयरफोर्स An-32 एयरक्राफ्ट के लापता होने पर असवेंदनशील कमेंट किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी मजाक उड़ाया है। वीना की बात सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आई है और वह उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

वीना मलिक ने एक ट्वीट में लिखा- #IAF An-32, दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुआ। मौसम बहुत खराब है और रडार इसका पता नहीं लगा सकते हैं। Military Scientist, पीएम श्री. #NarendraModi @IAF_MCC @नरेंद्र मोदी। वीना के इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा झेलना पड़ रहा है।

एक यूजर ने लिखा- सटीक उदाहरण, जिस थाली में खाना उसी थाली में छेद कर देना। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- और काम दो पाकिस्तानियों को। वहीं एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा- चीप पब्लिसिटी लेना बहुत अच्छे से आता है इन पाकिस्तानियों को। अब इन लोगों को काम नहीं मिल रहा है तो ऐसे काम कर रहे हैं। इसी बकवास का नतीजा है कि बॉलीवुड से गायब हो। वहीं एक यूजर ने लिखा- बॉलीवुड से हमेशा के लिए बाहर निकालने के बाद कुछ लोग अपनी भड़ास निकालते हैं।

बता दें कि असम के जोरहाट से सोमवार दोपहर को अरुणाचल प्रदेश के लिए उड़ान भरने के बाद भारतीय वायुसेना का An-32 विमान गायब है। विमान की खोज लगातार जारी है। इस विमान में 8 क्रू मेंबर्स और 5 लोग सवार हैं। हालांकि खराब मौसम के कारण विमान को तलाशने में दिक्कत आ रही है।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)