फिल्म उड़ता पंजाब को बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा एक कट लगाकर पास करने के फैसले के बाद अब सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म एंड सर्टिफिकेशन (CBFC) के अध्यक्ष पहलाज निहलानी का बयान आया है। पहलाज ने मंगलवार (14 जून) को कोर्ट के निर्णय का सम्मान करने की बात कहते हुए कहा कि वह बस अपना काम कर रहे थे। इससे पहले सोमवार (13 जून) को कोर्ट ने अपने निर्णय में साफ किया था कि फिल्म को सिर्फ एक कट लगाकर पास किया जाएगा। जिस सीन में शाहिद फैन्स पर पेशाब कर रहे होते हैं उसे हटाने की बात की गई थी।

Also Read: Dangal में आमिर के इन अवतारों को देख दंग रह जाएंगे आप, यहां देखिए Photos 

पहलाज ने कहा, ‘मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करता हूं। हर प्रोड्यूसर को कोर्ट जाने का अधिकार है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह किसी की हार जीत का सवाल नहीं है। मैं उन नियमों के हिसाब से बस अपना काम कर रहा था जो की बोर्ड के लिए तय किए गए हैं।’

Also Read: श्रद्धा कपूर को इस वजह से होने लगा love का अहसास, सीख रहीं गिटार और खेल रही बास्केटबॉल? 

फिल्म में पंजाब का नाम इस्तेमाल होने पर बवाल शुरू हुआ था। कहा गया था कि इसमें पंजाब की छवि को गलत तरीके से दिखाया गया है। फिल्म के प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप पर आरोप लगे थे कि उन्होंने यह फिल्म आम आदमी पार्टी से पैसे लेकर बनाई है। 2017 में पंजाब में चुनाव होने हैं इस वजह से मामले ने तूल पकड़ ली थी।

Read also: Udta Punjab: बॉम्‍बे हार्इकोर्ट का ऑर्डर- दो दिन में सर्टि‍फिकेट दे सेंसर बोर्ड, केवल एक कट लगेगा