गोविंदा की फिल्म ‘रंगीला राजा’ कुछ वक्त पहले ही सिनेमाघरों में आई। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप हुई। इस पर फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी ने कहा कि ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि उनकी फिल्म को थिएटर्स स्क्रीन्स पर जगह नहीं मिली। पहलाज ने आरोप लगाते हुए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री को माफिया चला रहे हैं। निहलानी के मुताबिक- ‘मैं इस चीज का शिकार हुआ हूं, सीबीएफसी ने इसके चलते हमें टारगेट किया है। वहीं मेरे लीडिंग मैन (फिल्म के कलाकार) को भी बुरी तरह से टारगेट किया गया है। आप मुझसे पूछें तो फिल्म इंडस्ट्री में गोविंदा और मेरे कई सारे दुश्मन हैं।’
पहलाज निहलानी ने अपनी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को लेकर कहा- ‘बिहार और झारखंड में हमारी फिल्म को रिलीज करने से ही मना कर दिया गया। यहां गोविंदा की अच्छी पकड़ है। वहीं पटना और रांची में सिंगल थिएटर में भी फिल्म ‘रंगीला राजा’ को स्क्रीन नहीं मिली। आखिर ऐसा क्यों हुआ? क्योंकि मेरी फिल्म बुरी है? क्या सिर्फ क्वॉलिटी फिल्म्स ही सिनेमाघरों तक पहुंचती हैं? ये फिल्मों की गुणवत्ता कौन तय करता है?’
18 जनवरी को रिलीज हुई ‘रंगीला राजा’ ने बॉक्स ऑफिस में पहले दिन बेहद कम कमाई की थी। उम्मीद जताई जा रही थी कि फिल्म ओपनिंग डे पर 50 लाख से 1 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। हालांकि फिल्म ने पहले दिन में मात्र 70 लाख रुपए की कमाई की थी।
बता दें, गोविंदा ने आरोप लगाया था कि कुछ लोग उनकी फिल्म चलने नहीं दे रहे हैं। फिल्म रंगीला राजा की रिलीज डेट को लेकर भी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी। गोविंदा ने अपने आरोपों में कहा था कि इंडस्ट्री के कुछ लोग उनकी फिल्में जल्दी थिएटर्स से उतरवा देते हैं और ज्या नहीं चलने देते। इससे उन्हें नुकसान होता है।
इंडियन एक्सप्रेस डॉटकॉम के मुताबिक, फिल्म रंगीला राजा में सेंसर बोर्ड द्वारा 20 कट लगाए गए। इससे खफा गोविंदा ने कहा कि इंडस्ट्री में बिलकुल भी अच्छा माहौल नहीं है। एक्टर सीबीएफसी से खासा नाराज हैं।