बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानी गोविंदा लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। उनकी पत्नी सुनीता अहूजा कई बार अपने इंटरव्यू में ये बात कह चुकी हैं कि गोविंदा गलत लोगों से घिरे हैं जो उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में ये भी कहा कि गोविंदा एक ज्योतिषी हैं, उन्हें काफी ज्ञान है। अब फिल्म प्रोड्यूसर सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन के पूर्व अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने भी कुछ ऐसा ही कहा है। इसके साथ ही उन्होंने गोविंदा को नासमझ बताया है।

Yoga Day 2025 LIVE

यूट्यूब चैनल पर विक्की लालवानी के साथ एक इंटरव्यू में पहलाज ने कहा कि गोविंदा ने इंडस्ट्री में बहुत से ऐसे लोगों की बात सुनी जो उनके लिए अच्छे नहीं थे और उन्होंने खुद को पंडितों से घेर लिया। पहलाज निहलानी ने गोविंदा के करियर के पतन के बारे में खुलकर बात की और अभिनेता की बुरी संगत को इसका मुख्य कारण बताया।

क्यों बर्बाद हुआ गोविंदा का करियर?

गोविंदा का करियर बर्बाद होने को लेकर पहलाज ने कहा, “गोविंदा एक ऑलराउंडर थे। उन्होंने अपने करियर को बहुत अच्छे से संभाला, लेकिन अपनी कमजोरी की वजह से वे लोगों पर आसानी से भरोसा कर लेता है, जिसकी वजह से ऐसा हुआ। उनके आस-पास का माहौल अच्छा नहीं है, इसलिए वे भटकते रहते हैं। वे पंडितों और ज्योतिषियों, भविष्यवक्ताओं और अपने आस-पास के माहौल और जिस पर वे विश्वास करते हैं, उसकी संगति में रहते हैं। लेकिन लोग उन बातचीत को गंभीरता से नहीं लेते। इस तरह की बातचीत और ये ऑरा बहुत नुकसानदेह है, जिसने फिल्म इंडस्ट्री में उनके करियर को प्रभावित किया है।”

डेविड धवन को लेकर कही ये बात

उन्होंने आगे कहा, “वो सिंगल-स्क्रीन हीरो थे, और जब मल्टीप्लेक्स आए, तो लोगों ने उनकी फिल्में रिलीज होने से रोक दीं। जब गोविंदा का टाइम आया ‘पार्टनर’ के बाद तो उसकी फिल्में जितनी आईं, लोगों ने उसको नीचा दिखाया और शो नहीं दिए। डेविड धवन उसके साथ काम कर रहा था और डेविड धवन ने उसके दिमाग में मेरे खिलाफ जहर डाल दिया था। क्योंकि उनको लगता था मैं ने पैसा कमाया, जबकि मेरी पिक्चर से उनका नाम हुआ।”

सलमान खान का भी किया जिक्र

पहलाज ने गोविंदा को भोला-भाला बताया और इस बात को समझाने के लिए उनकी फिल्म ‘पार्टनर’ का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, “गोविंदा इतने भोले हैं कि ‘पार्टनर’ में डेविड धवन चाहते थे कि गोविंदा ही वो किरदार निभाएं, लेकिन दावा किया गया कि डेविड और सलमान ने गोविंदा के करियर में आई गिरावट के दौरान उनकी मदद की। लेकिन गोविंदा इतना भावुक हो गया वो बहुत नासमझ इंसान है, उसने ऐसा दिखाया जैसे वो गोविंदा की मदद कर रहे हैं, लेकिन असल में वे चाहते थे कि गोविंदा ही वो किरदार निभाएं।”

गोविंदा ने 90 के दशक में बॉक्स ऑफिस पर राजा बाबू, कुली नंबर 1, हीरो नंबर 1 और साजन चले ससुराल जैसी कई हिट फिल्में दीं। हालांकि, 2000 के दशक की शुरुआत में उनकी फिल्मों ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। अब उनके बेटे यशवर्धन आहूजा जल्द ही साई राजेश की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं।