बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे ने बहुत कम उम्र में ही फिल्मी दुनिया में कदम रख दिया था। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। हाल ही में वह अपनी सबसे खास दोस्त और बॉलीवुड की मशहूर एकट्रेस पूनम ढिल्लो के साथ ‘सारे गा मा पा’ के मंच पर नजर आईं, जहा उन्होंने कंटेस्टेंट की परफॉर्मेंस देखने के साथ-साथ अपने निजी जीवन से जुड़ी चीजें भी बताईं। एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उन्होंने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ भागकर शादी की थी और एक्ट्रेस पूनम ढिल्लो ने उनकी इन सबमें मदद भी की थी।
पूनम ढिल्लो ने पद्मिनी कोल्हापुरे से जुड़े किस्से साझा करते हुए कहा, “साधारण शब्दों में, भागकर शादी की थी पद्मिनी ने और जो भी गहने उन्होंने पहने हुए थे, वो सब हमने दिये थे। हम उस वक्त बहुत छोटे ते और हमें इस बारे में कुछ पता नहीं था कि शादी के लिए उन्हें क्या पहनना है। ऐसे में हमने उनके कपड़ों की भी व्यवस्था की।”
पूनम ढिल्लो ने अपनी दोस्त पद्मिनी कोल्हापुरे के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “हमने एक साथ कई उतार-चढ़ाव देखे हैं और एक साथ खुश और दुखी भी हुए हैं। मेरा मानना है कि परिवार भगवान की मर्जी से मिलता है, लेकिन एक रिश्ता है जो कि हम अपनी स्वतंत्रता से चुनते हैं और वो है दोस्ती। मैं इस दोस्ती के लिए कुछ भी कर सकती हूं।”
वहीं पद्मिनी कोल्हापुरे ने भी पूनम ढिल्लो के बारे में बात करते हुए कहा था, “पूनम ने इस दोस्ती में वाकई में बहुत कुछ किया है। जाहिर है कि मेरे माता-पिता इस शादी के लिए बिल्कुल भी राजी नहीं थे, लेकिन इन सब में पूनम ने मेरी मदद की।” फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में पद्मिनी कोल्हापुरे ने बताया था कि उनके माता-पिता बहुत सख्त थे।
पद्मिनी कोल्हापुरे ने इस बारे में कहा था, “हमारे माता-पिता बहुत सख्त थे। यहां तक कि अगर मेरे बाल भी खुले होते थे तो पापा कहते थे, ‘बांध लो इसे वरना मैं काट डालूंगा।’ एक्टिंग तो केवल एक पेशा था और उसके बाद मुझे सीधा घर ही आना पड़ता था। ऐसे में लव मैरिज का तो कोई सवाल ही नहीं खड़ा होता। लेकिन प्यार हुआ, जब मैं अपने पति टूटू से मिली।”
