बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपना सारा ध्यान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ लगा रहे हैं। वहीं हाल ही में शाहिद ने अपनी नन्ही परी मीशा कपूर की एक तस्वीर खुद के साथ सोशल अकाउंट पर शेयर की। इस तस्वीर में मीशा और मीशा के पापा शाहिद नजर आ रहे हैं। शनिवार को इंस्टाग्राम पर शेयर की गई इस तस्वीर में शाहिद ने अपनी बिटिया को पकड़ा हुआ है। वह तस्वीर में सोई हुई दिखाई दे रही हैं।

हाल ही में शाहिद ने फेसबुक लाइव भी किया था। फेसबुक लाइव में शाहिद मीशा के बारे में बात करते दिखाई दिए। शाहिद कहते हैं, ‘सिर्फ एक चीज को देख कर मेरे चेहरे पर स्माइल आ जाती है। उस दौरान मैं सब भूल जाता हूं, कि आज दिन में क्या हुआ-मेरी बेटी। मैं मीशा को रात को सोते वक्त कहानियां सुनाने की कोशिश करता हूं। हम नर्सरी रिदम सॉन्ग और पोइम साथ में गाते हैं।’

Best feeling ever.

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor) on

शाहिद ने इस दौरान मीशा के साथ अपने स्पेशल मोमेंट्स की बातें भी की। वह कहते हैं, ‘यह डिसाइड करना मुश्किल है कि आपके बच्चे के साथ आपका कौनसा मोमेंट बेस्ट है। मीशा के साथ बिताया हर दिन मेरे लिए बेस्ट डे है। जब भी उसके आसपास होता हूं तो बहुत अच्छा फील करता हूं। हर बार मीशा मुझे नोटिस करती हैं और पापा पापा कहकर पुकारती हैं। यह मेरे लिए बहुत स्पेशल है।’