दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ की नई रिलीज डेट आ गई है। पहले फिल्म की रिलीज डेट के मामले में 26 जनवरी और 9 फरवरी के बीच संदेह बना हुआ था लेकिन अब मेकर्स ने यह फाइनल कर दिया है कि फिल्म 25 जनवरी को ही रिलीज की जाएगी। संजय लीला भंसाली निर्देशित यह फिल्म पिछले काफी वक्त से विवादों में बनी हुई है और अब इसे सेंसर बोर्ड की इजाजत के बाद 25 जनवरी को रिलीज करने का फैसला किया गया है।

25 जनवरी को रिलीज होने जा रही ‘पैडमैन’ और 9 फरवरी को रिलीज को तैयार ‘परी’ की सह-निर्माता प्रेरणा अरोड़ा ने कहा है कि ‘पद्मावत’ के नाम से रिलीज होने वाली फिल्म ‘पद्मावती’ के साथ अपनी फिल्म रिलीज करना मूर्खता होगी। ‘पद्मावती’ की दो रिलीज डेट होने से प्रेरणा दुविधा में पड़ गई हैं। बॉलीवुड के एक सूत्र ने हालांकि रिलीज डेट को लेकर सभी बातों को अफवाह बताया है।

पद्मावती से पहले दीपिका का ग्लैमरस अंदाज, मैगजीन के लिए कराया बेहद हॉट फोटोशूट

Deepika Padukone, Lux Golden Rose Awards, Monisha Jaising, Shaleena Nathanim, Padmavati, Golden Dress, Deepika Outfit, Deepika Trolled, Instagram

मालूम हो कि भंसाली निर्देशित फिल्म पद्मावती इसकी कहानी और सीन्स को लेकर लंबे वक्त से विवादों में बनी हुई है। इसे पिछले साल 1 दिसंबर को रिलीज होना था लेकिन इसकी रिलीज डेट लगातार आगे बढ़ाई जाती रही। अब फैन्स इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि फिल्म की नई रिलीज डेट क्या होगी। फिल्म को लेकर राजस्थान की करणी सेना और कुछ अन्य राजपूत समूहों ने आपत्ति जताई थी। फिल्म को लेकर मारपीट, तोड़फोड़ और आगजनी जैसी घटनाएं हो चुकी हैं। सेंसर बोर्ड ने भी कई कारणों से फिल्म को सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था।