दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की फिल्म ‘पद्मावत’ का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब फिल्म 25 जनवरी को रिलीज की जा रही है। रिलीज से पहले 23 जनवरी को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। फिल्म कई क्रिटिक्स को पसंद आई, वहीं कुछ क्रिटिक्स को संजय लीला भंसाली की ये फिल्म ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाई। करणी सेना के विरोध के चलते फिल्म शुरू से ही विवादों में घिरी रही। वहीं अब भी राजपूत करणी सेना फिल्म की रिलीज में बाधांए लाने की कोशिशों में जुटी हुई है। इस बीच ‘पद्मावत’ को लेकर फिल्म क्रिटिक्स के रिव्यूज भी सामने आए हैं। अपने रिव्यू में किसी फिल्म क्रिटिक ने फिल्म को उम्दा बताया है, कोई फिल्म को जबरदस्त बता रहा है। तो किसी ने फिल्म को थका हुआ तक कह दिया है। वहीं बात अगर रेटिंग्स की करें तो किसी ने फिल्म को 4.5 स्टार्स, किसी ने 2.5 स्टार्स तो किसी ने 1.5 स्टार्स दिए हैं।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को जबरदस्त करार दिया है। अपने ट्विटर पर ट्वीट कर तरण लिखते हैं, ‘वन वर्ड रिव्यू ‘आउटस्टैंडिंग’ रेटिंग- 4.5 स्टार्स’। तरण ने इस फिल्म को साढ़े चार स्टार्स दिए हैं। इंडियन एक्सप्रेस के रिव्यू के मुताबिक संजय लीला भंसाली की फिल्म काफी खूबसूरती के साथ बनाई गई है। फिल्म में दीपिता का घूमर डांस और उनके 30 किलो के लहंगे कमाल लग रहे हैं। फिल्म की अवधि 3 घंटे है, जो थोड़ा उबाउ है। इसी के साथ ही ‘पद्मावत’ को इंडियन एक्सप्रेस द्वारा 2.5 रेटिंग दी गई है।

Padmaavat Movie Review: रानी पद्मिनी की बहादुरी और राजपूतों के शौर्य को बयां करती है फिल्म

मशहूर फिल्म क्रिटिक राजीव मसंद ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा है कि संजय लीला भंसाली की ये फिल्म बहुत प्रभावशाली है। दीपिका फिल्म में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। फिल्म के सेकेंड हाफ में दीपिका अपने किरदार में और बहतर करती हैं और शाहिद कपूर फिल्म में बराबर राजा रतन सिंह लग रहे हैं। वहीं राजीव ने फिल्म में रणवीर की खूब तारीफें की हैं। वह बताते हैं कि फिल्म में रणवीर की अदाकारी एक गहरी छाप छोड़ती है। इसी के साथ ही राजीव ने फिल्म को 3.5 / 5 रेटिंग्स दी हैं।

हाथों में हाथ डाले ‘पद्मावत’ स्क्रीनिंग पर पहुंचे दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह

वहीं एनडीटीवी के राजा सेन ने अपने फिल्म रिव्यू में भंसाली की फिल्म को बहुत बोरिंग करार दिया है। रिव्यू में कहा गया है कि फिल्म काफी स्लो है और बोर करती है। फिल्म में ड्रामा ज्यादा भरा हुआ है। यह चीज स्टोरी लाइन को कहीं न कहीं भटकाती है। शाहिद का रोल थका हुआ है। फिल्म में नैतिकता और सम्मान दिखाया गया है। रणवीर के किरजार अलाउद्दीन को खूंखार और विभत्स दिखाया गया है। भंसाली की बाकी फिल्मों के मुकाबले इस फिल्म में आर्ट वर्क में कमी है। 3D बनाने में सिनेमेटोग्राफी में कमी रह गई है। इसके चलते फिल्म को 1.5 रेटिंग दी गई है।

बीबीसी ने फिल्म को राजपूतों की शान बताया है। फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग को लेकर दीपिका की तारीफ की है। दीपिका फिल्म के हर दृश्य में गजब लग रही हैं। फिल्म के 3D इफेक्ट बहुत ही खूबसूरती से शूट किए गए हैं। फिल्म देखते वक्त लगता है जैसे कि सिनेमाहॉल की कुर्सी पर बैठा दर्शक युद्ध भूमि पर ही मौजूद हो।

https://www.jansatta.com/entertainment/