Padmaavat (Padmavati) Box Office Collection Day 7: संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावत’ बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने महज सात दिनों में 150 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। इसका अब तक का कुल कलेक्शन 155 करोड़ 50 लाख रुपए हो चुका है। दीपिका पादुकोण, शाहिद कपूर और रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘पद्मावत’ ने बुधवार को कुल 12 करोड़ 50 लाख रुपए की कमाई की। फिल्म ने पेड प्रिव्यु शोज से बुधवार को 5 करोड़ रुपए कमाए थे और गुरुवार को रिलीज डे पर इसने 19 करोड़ रुपए की कमाई की। शुक्रवार को फिल्म का कुल बिजनेस 32 करोड़ रुपए रहा।
शनिवार को इसने 27 करोड़ रुपए कमाए जबकि रविवार को इसने अब तक की सबसे ज्यादा यानि 31 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म सोमवार को भी 15 करोड़ रुपए का बिजनेस कर पाने में कामयाब रही और मंगलवार को 14 करोड़ रुपए की कुल कमाई की। फिल्म ने बुधवार को 12 करोड़ 50 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इस तरह फिल्म अब तक 155 करोड़ 50 लाख का बिजनेस करने में सफल रही है। लंबे वक्त तक विवादों में रही यह फिल्म सुप्रीम कोर्ट द्वारा रिलीज की अनुमति मिलने के बाद ही देश भर में रिलीज की जा सकी है।
#Padmaavat is UNSTOPPABLE… Crosses ₹ 150 cr mark… Wed [limited previews] 5 cr, Thu 19 cr, Fri 32 cr, Sat 27 cr, Sun 31 cr, Mon 15 cr, Tue 14 cr, Wed 12.50 cr. Total: ₹ 155.50 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 1, 2018
फिल्म के बिजनेस के अलावा यदि बाकी चीजों की बात करें तो संजय लीला भंसाली को फिल्म को देश भर में रिलीज करने के लिए बड़ी लम्बी जद्दोजहत करनी पड़ी। सीबीएफसी द्वारा सर्टिफिकेट दिए जाने के बाद भी फिल्म को चार राज्यों ने सुरक्षा की दृष्टि से बैन कर दिया था। इसके बाद मेकर्स सुप्रीम कोर्ट गए जहां पर उन्होंने अपनी बात रखी। कोर्ट द्वारा फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दिए जाने के बाद भी दो राज्यों ने पुनर्विचार याचिका डाली थी जिसे खारिज कर दिया गया था।