संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने को लेकर करणी सेना अब भी जोर लगा रही है। वहीं इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में सीएम अरविंद केजरीवाल लिखते हैं, ‘अगर केंद्र सरकार, सारी राज्य सरकारें और सुप्रीम कोर्ट मिलकर एक फिल्म रिलीज नहीं करा सकते और सेफ्ली रन नहीं करा सकते तो कैसे आएगा निवेश? इसमें तो लोकल इंवेस्टर भी इंवेस्ट करने में संकोच करेंगे।’

केजरीवाल का ये ट्वीट सामने आते ही लोगों ने इस ट्वीट पर कमेंट करना शुरू कर दिया। वहीं कई लोगों ने ट्वीट के जवाब में अरविंद केजरीवाल की खूब टांग भी खींची। एक यूजर ने लिखा,’सही है सर आपको तो अभी मूवी रिव्यू भी देना है।’ एक यूजर कहता, ‘सर ये मोदी मूवी बैन करके आपका क्रिटिक कैरियर खत्म करना चाहते हैं। वहीं वैसे आप पर भी आफिस ऑफ प्रॉफिट का केस चलना चाहिए आप भी साइड में मूवी रिव्यू आफिस चला रहे हो’।

दूसरा यूजर लिखता है, ‘सर पद्मावत देखने हेलमेट पहन कर जाना नहीं तो करनी सेना आपके भी लोये लगा देगी।’ बता दें, कुछ वक्त पहले अरविंद केजरीवाल फिल्मों के रिव्यू देने को लेकर खासा चर्चा में आ गए थे। केजरीवाल ने फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ देखने के बाद कहा था कि फिल्म पावरफुल है। वहीं इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने शिरीश कुंदर की एक शॉर्ट फिल्म ‘कृति’ पर अपने रिव्यू दिए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा था कि सीएम के पास इतना वक्त होता है क्या।

फिल्म को बैन करने को लेकर राजपूत करणी सेना का कहना है कि फिल्म में इतिहास के साथ खिलवाड़ किया गया है। रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर स्टारर इस फिल्म को लेकर अब दर्शकों के मन में और भी जिज्ञासा का भाव है। इसके चलते सिनेमाप्लेक्स में फिल्म की टिकटें पहले ही बुक कर ली जा चुकी हैं।

https://www.jansatta.com/entertainment/