बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना लंबे वक्त तक हिंदी सिनेमा में सक्रिय रहीं और इसके बाद उन्होंने परिवार की जिम्मेदारी संभाली और कुछ वक्त के लिए लाइमलाइट से दूर हो गईं। इसके बाद ट्विंकल ने किताबें लिखना शुरू कर दिया और उनकी किताबों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब वह एक बार फिर से हिंदी सिनेमा से जुड़ चुकी हैं लेकिन इस बार पर्दे के आगे नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे से। ट्विंकल अपने पति की फिल्मों के प्रोडक्शन की जिम्मेदारी संभालती हैं।
ट्विंकल अपने परिवार और अपने बच्चों के साथ काफी ओपन हैं। जल्द ही उनकी फिल्म ‘पैडमैन’ सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसमें महिलाओं की माहवारी और उससे जुड़ी तमाम बड़ी दिक्कतों के समाधान के लिए खड़े हुए एक शख्स की कहानी को दिखाया गया है। नवभारत टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में ट्विंकल से जब पूछा गया कि क्या वह हर तरह के मुद्दों पर अपने बच्चों से बातचीत कर लेती हैं? तो इस पर उन्होंने कहा- अक्षय को तो यह लगता है कि मैं अपने बच्चों से कुछ ज्यादा ही ओपन हूं।
ट्विंकल ने कहा- जैसे-जैसे मेरी उम्र बढ़ रही है, मुझे लगने लगा है कि मैं चीजों पर नियंत्रण नहीं रख सकती। आप किसी पर नियंत्रण नहीं रख सकते। चाहे वह आपके बच्चे हों या आपका पति या आप खुद ही क्यों ना हों। दिमाग अपने तरीकों से चीजों को घुमा देता है। इसीलिए मैं हर तरह से उनसे खुली रहती हूं और उनके सामने खूब मजाक करती हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि बातचीत शुरू करने का यह सबसे शानदार तरीका है। अपने घर में हम किसी भी चीज को अजीब नहीं मानते। मैं सेक्स से लेकर ड्रग्स तक हर चीज पर मजाक करती हूं। अक्षय और मैंने अपने बच्चों से हर चीज पर बात की है। समलैंगिकता, शराब, ड्रग्स और सेक्स।
हाल ही में मैं अपने बेटे आरव से बात कर रही थी और उसे बता रही थी कि हमारे देश में यदि 18 साल से छोटी उम्र का लड़का सेक्स करता है तो यह गलत है। मैंने उसे बताया कि यदि 17 साल की उम्र का लड़का और लड़की सेक्स करते हैं तो उस पर रेप का आरोप लग सकता है और उसे जेल जाना पड़ सकता है।