Padman Box Office Collection: अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर फिल्म पैडमैन बॉक्स ऑफिस पर अब कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म की अब तक की कुल कमाई 80 करोड़ रुपए के आसपास हो चुकी है और फिल्म आगे बहुत अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी इसकी उम्मीदें बहुत कम हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा जारी किए गए आंकड़ों की बात करें तो फिल्म ने पहले हफ्ते में 62 करोड़ 87 लाख रुपए की कमाई की थी और दूसरे हफ्ते में इसने 13 करोड़ 78 लाख रुपए कमाए थे। फिल्म का तीसरा हफ्ता बहुत ठंडा रहा और इसने 3-4 करोड़ की का बिजनेस किया।
फिल्म ने अच्छा बिनजेस किया है लेकिन यह 100 करोड़ का आंकड़ा छू पाने में नाकाम रही है। एक हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने फिल्म के बारे में कहा- भाषण सुनने में या डॉक्यूमेंट्री देखने में किसी की भी रुचि नहीं है। वे फिल्मों के माध्यम से उस विषय के बारे में जानना चाहते हैं। लोगों ने टॉयलेट एक प्रेम कथा देखी और वे टॉयलेट के इंपॉर्टेंस के बारे में समझ गए… और अब कम लोग खुले में शोंच के लिए जाते हैं। किसी भी सामाजिक संदेश को लोगों तक पहुंचाने के लिए मनोरंजन सर्वश्रेष्ठ तरीका है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक बायोग्राफी ड्रामा मूवी है। निर्देशक आर. बाल्कि ने महिलाओं के मुश्किल दिनों वाले मुद्दे पर हर आयाम को कवर करने की पूरी कोशिश की है। फिल्म बोझिल और बोरिंग नहीं लगे इसलिए बीच-बीच में जोक्स और हंसी मजाक वाले डायलॉग्स का भी खूब इस्तेमाल किया गया है। फिल्म की कहानी को फिक्शन के साथ जोड़ कर इस तरह बुना गया है ताकि यह आपको सिखाने के साथ-साथ मनोरंजन भी कर सके।
श्रीदेवी से जुड़ी खबरों के लिए क्लिक करें