Paatal Lok, Amazon Prime: अमेजन प्राइम की सीरीज पाताल लोक को लेकर एक के बाद एक कई विवाद सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में अब अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की वेब सीरीज पाताल लोक पर सिखों की छवि खराब करने का आरोप लग रहा है। ऐसे में कहा गया है कि ये वेब सीरीज सिख समुदाय की भावनओं को आहत करती है। दरअसल, पंजाब के एक वकील ने Paatal Lok पर सिखों की छवि को खराब करने की शिकायत दर्ज कराई है।
प्रोड्यूयर्स पर आरोप लगाए गए हैं कि इस वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में सिखों को बदनाम करने की कोशिश की गई है। वेब सीरीज के तीसरे एपिसोड में तोप सिंह का चैप्टर दिखाया गया है, जो कि पंजाब का एक युवा होता है। कहानी फ्लैश बैक मैं दिखाई जाती है जिसमें उसके घर परिवार औऱ जानी दुश्मन का किस्सा होता है। इसी एपिसोड में दिखाया गया है कि किस तरह से समुदाय दलित और पिछड़ी जातियों को प्रताड़ित करते हैं। तो वहीं इसमें महिलाओं का यौन शोषण भी दिखाया गया है। इस एपिसोड को लेकर बवाल किया जा रहा है।
इससे पहले भी पाताल लोक पर संकट के बादल छाए थे। वेब सीरीज पाताल लोक पर नेपाली और नॉर्थ ईस्ट के लोगों की भावनाएं आहत करने के आरोप भी लगे थे। तो वहीं गुर्जर जाति के लोगों ने भी इस वेब सीरीज के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। बताते चलें, पाताल लोक वेब सीरीज में जयदीप अहलावत के काम को काफी सराहा जा रहा है। सीरीज में जयदीप एक पुलिसवाले के किरदार में है जिसका नाम है हाथीराम।
अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी इस वेब सीरीज को सुदीप शर्मा ने लिखा है। जयदीप अहलावत के अलावा नीरज काबी, अभिषेक बनर्जी, स्वस्तिका मुखर्जी, निहारिका, जगजीत, गुल पनाग जैसे कलाकारों ने भी इस वेब सीरीज में काम किया है।

