Paatal Lok, Amazon Prime: एक्टर जयदीप अहलावत कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। खट्टा मीठा, गैंग्स ऑफ वासपुर, कमांडो, गब्बर इज बैक। इन सब फिल्मों में एक्टर ने सपोर्टिंग रोल में अपना हुनर दिखाया। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब जयदीप अहलावत के मन में एक खयाल था कि उन्हें एक आर्मी ऑफिसर बनना है। अपने असल जीवन के किरदार को वह एक सोलजर की तरह जीना चाहते थे। पर अचानक एक दिन उन्होंने एक्टर बनने का तय कर लिया।

जयदीप कॉलेज के दिनों से ही थिएटर के साथ जुड़े हुए थे। पर वह दिल में एक आर्मी अफसर बनने की ख्वाहिश रखते थे। लेकिन वह SSB के इंटरव्यू को क्लियर ही नहीं कर पा रहे थे। बार बार फेल होने के बाद उन्होंने एक्टिंग की फील्ड में आने का फैसला लिया। थिएटर से तो वह जुड़े ही हुए थे। ऐसे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा में कई सारे स्टेज शोज किए। ग्रैजुएशन कंप्लीट होते के साथ ही उन्होंने अभिनय को गंभीरता से लेना शुरू किया। जब जयदीप ने सिनेमा की दुनिया में कदम रखा था उस वक्त वह यहां किसी को भी नहीं जानते थे।

ऐसे में उन्हें फिल्म खट्टा मीठा में काम करने का मौका मिला। फिल्म में वह निगेटिव रोल में नजर आए। इसके अलावा जयदीप विश्वरुपम, रईस, राजी, लस्ट स्टोरीज, बागी 3 जैसी मूवीज में भी शानदार काम करते दिखाई दिए। अब जयदीप पहली बार वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ से मेन लीड में नजर आएंगे। इस वेबसीरीज में अपने किरदार ‘हाथीराम चौधरी’ से वह काफी लाइम लाइट में आए हैं।

पाताल लोक के ट्रेलर में जयदीप की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया है। अब अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन में बनी वेब सीरीज Paatal Lok 15 मई को रिलीज होने जा रही है। अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर पाताल लोक वेब सीरीज की स्ट्रीमिंग की जाएगी।