‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन आ चुका है, इस सीरीज का पहला पार्ट 2020 में आया था और इसे खूब पसंद भी किया गया था। ये भारत की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक बन गई थी। Paatal Lok 2 को लेकर भी ऐसा ही कुछ कहा जा रहा है कि ये कल्ट क्लासिक वेब सीरीज बन सकती है। ‘पाताल लोक 2’ भले ही पांच साल के लंबे इंतजार के बाद आया है, लेकिन इसका एक-एक सीन सब्र का मीठा फल साबित होता है।
ट्रेलर में हाथी राम चौधरी यानी जयदीप अहलावत को जो डायलॉग बोला गया था, सीरीज में उसकी पूरी तैयारी के साथ आए हैं। वो डायलॉग था ‘हम गली क्रिकेट के लौंडे हैं और यहां वर्ल्ड-कप चल रहा है।’ इसे हाथी राम ने दिल से लगा दिया और इस बार वो मैदान में पूरी तैयारी के साथ आया। पहले सीजन में जयदीप को एक स्ट्रांग आदमी दिखाया था, लेकिन इस सीजन में उनकी इमोशनल साइड भी देखने को मिली है।
पहले सीजन को अविनाश अरुण ने डायरेक्ट किया था और सुदीप शर्मा ने क्रिएट किया था। पहला सीजन बेंचमार्क बन गया और अब दूसरे सीजन ने भी पहले दिन ही कमाल कर दिखाया है। (2020) का पहला सीज़न जल्द ही एक बेंचमार्क बन गया और अब ये सीजन भी कमाल कर रहा है।
पहले सीजन में इमरान अंसारी अपने जिस एग्जाम की तैयारी कर रहा था वो उसने पास कर लिया है और अब वो भी पुलिस अफसर बन चुका है। वहीं नागालैंड सदन में बड़ा हादसा हुआ है, जोनाथन थॉम का गला काट दिया गया है और अंसारी उसी की हत्या के मामले में तहकीकात कर रहा है।
इस बार, नागालैंड में जमुना पार थाने का गंदा आउटर पार्ट सुंदर दिखाया गया है। मगर राज्य में विकास को बढ़ावा देने का वादा करने वाले की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये सीजन नागालैंड की राजनीति, ड्रग्स के मामले सब कुछ दिखाता है।
इस बार कहानी में एक लड़की आकर्षण का केंद्र बनी हुई है, जिसका नाम रोज लिजो है। जितने भी विवाद हैं उसका उनसे कोई न कोई कनेक्शन है। लेकिन चौधरी और अंसारी मिलकर सारे मामले की गु्त्थी जरूर सुलझाने वाले हैं।
कैसा है सीजन?
इस सीजन की कहानी आम जनता के लिए साधारण नहीं हो सकती है, लेकिन जिस तरीके से उसे पेश किया गया है उससे समझना थोड़ा आसान है। साथ ही जयदीप अहलावत का किरदार जो आपको स्क्रीन से बांधे रखेगा उसने भी काफी सस्पेंस पैदा किए हैं।