Paatal Lok 2: साल 2020 में रिलीज हुई अविनाश अरुण धवरे के निर्देशन में बनी ओटीटी की बेहतरीन सीरीज में से एक ‘पाताल लोक’ को लोगों ने काफी पसंद किया था। जयदीप अहलावत और चुम दरांग स्टारर इस सीरीज की कहानी को दर्शकों से खूब प्यार मिला और तभी से फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में अब मेकर्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए इसके दूसरे सीजन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि ‘पाताल लोक सीजन 2’ कब और कहां आने वाला है।
कब रिलीज होगी वेब सीरीज ‘पाताल लोक 2’
‘पाताल लोक सीजन 2’ इंडिया की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली वेब सीरीज में से एक है। हाल ही में इस सीरीज से अभिनेता जयदीप अहलावत का फर्स्ट लुक जारी किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया और अब मेकर्स ने बता दिया है कि यह सीरीज कब दस्तक देने वाली है।
क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन और यूनोइया फिल्म्स एलएलपी के सहयोग से तैयार की गई इस सीरीज को सुदीप शर्मा द्वारा क्रिएट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया गया है। अब इसका दूसरा सीजन 17 जनवरी, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है, जिसमें जयदीप अहलावत के साथ इश्वाक सिंह और गुल पनाग समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसके 8 एपिसोड का प्रीमियर 240 से ज्यादा देशों में होगा।
फैंस को पसंद आया था टीजर
कुछ दिनों पहले ही मेकर्स ने ‘पाताल लोक 2’ का टीजर रिलीज किया था, जिसमें देखने को मिला कि कैसे जयदीप अहलावत खून से लथपथ दिखाई देते हैं और गुंडो से लड़ते-झगड़ते नजर आते हैं। पिछले सीजन की तरह ही दूसरे सीजन की भी कहानी भी हाथीराम और इमरान अंसारी के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देने वाली है। हालांकि, इस बार सीरीज में तिलोत्तमा शोम और अनुराग अरोड़ा जैसे नए कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं।
फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन
‘पाताल लोक 2’ की रिलीज डेट पता चलने के बाद फैंस इस पर अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब इंतजार नहीं हो रहा है। एक अन्य ने लिखा कि चलो इसका दूसरा सीजन आ रहा है। एक यूजर ने लिखा कि साल की शुरुआत पाताल लोक से।