देश में कोरोना संकट ने भयावह रूप ले लिया है। दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी से भरी तबाही मची है। शनिवार को दिल्ली के जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की कमी से 25 मरीजों की मौत हो गई। स्थिति इतनी भयावह है कि महाराजा अग्रसेन समेत कई अस्पताल ऑक्सीजन की समस्या को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गए। देश भर में संक्रमित लोग दवाइयों, आईसीयू बेड्स आदि की कमी से दम तोड़ रहे हैं। इस बीच मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर और नर्स अधिक दबाव में हैं क्योंकि वो चाहकर भी मरीजों को बचा नहीं पा रहे हैं। रेडिक्स हॉस्पिटल के सीएमडी डॉक्टर रवि मलिक ऑक्सीजन की कमी को लेकर आज तक के डिबेट शो में बिफर पड़े।

डिबेट शो दंगल में जब एंकर चित्रा त्रिपाठी ने उनसे सवाल किया कि स्थिति कैसी है तो डॉक्टर बोले, ‘मैं केवल दो मिनट लेना चाहूंगा, अगर आज सरकार ने अच्छे से ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं किया तो कल जयपुर गोल्डन जैसे हॉस्पिटल और निकल के आएंगे और कल मैं कल दोबारा आकर ये गिनवाउंगा किस अस्पताल में कितने मरीज मरे।’

रवि मलिक ने बताया कि वो ऑफिसर्स को फोन कर रहे हैं ऑक्सीजन की कमी को लेकर लेकिन कोई सुनवाई नहीं हैं। डॉक्टर्स पैनिक में हैं क्योंकि उन्हें इलाज के लिए ऑक्सीजन नहीं मिल रहा। वो बोले, ‘कोई ऐसा ऑफिसर नहीं है जिसे मैंने फोन न किया हो, उसके बाद भी मुझे दर- दर भटकना पड़ रहा है। सबसे बड़ी चीज है अगर डॉक्टर्स, नर्स पैनिक में रहेंगे कि ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी तो वो इलाज क्या करेंगे। वो 18 घंटे काम को तैयार हैं, सोते भी नहीं हैं।’

 

रवि मलिक ने अपनी नाराज़गी जताते हुए कहा, ‘आज हमें अपने हाइपोक्रेटिक ओथ से शर्म आ रही है कि हम अपने लिए वचन को पूरा नहीं कर सकते। हेल्पलाइन भी काम नहीं कर रही। कह रहे हैं कि आधे घंटे बाद काम करेंगे, मरीज मर जाएंगे तब करेंगे क्या? मैं बता रहा हूं, आज का दिन हिस्टोरिकल ब्लैक डे है हमारे हिंदुस्तान का, डेट नोट कर लीजिए।’

 

जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने जवाब दिया, ‘डॉक्टर मालिक पिछले 3- 4 दिनों से हमारे साथ हैं और बिल्कुल सही तरीके से अपनी बात रखी है इन्होंने। मैं चाहता नहीं हूं, तू- तू, मैं- मैं हो, इसलिए तथ्यात्मक रूप से अपनी बात रखूंगा। आप भूल जाइए एक राजनेता होने के नाते मैं क्या कहूंगा क्योंकि वो तो स्वाभाविक है अपने सरकार को बचाने की कोशिश करूंगा।’