टीवी एक्ट्रेस पवित्रा पूनिया और एजाज खान को बिग बॉस 14 में देखा गया था। दोनों की शो में काफी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई थी। शो से बाहर आने के बाद दोनों की लव स्टोरी शुरू हुई। दोनों अकसर साथ में तस्वीरें और वीडियो शेयर करते रहते थे।
एजाज खान और पवित्रा पुनिया लंबे समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में थे। दोनों ने सगाई भी कर ली थी। इसी बीच अब हाल ही में दोनों के फैंस के लिए दिल तोड़ देने वाली खबर सामने आई है। सालों तक डेट करने के बाद अब खबर है कि इस कपल के रिश्ते में दरार आ गई है। दोनों ने ब्रेकअप को कंफर्म कर दिया है।
एजाज खान और पवित्रा पूनिया का हुआ ब्रेकअप
बीते काफी समय से पवित्रा पूनिया और एजाज खान साथ में नजर नहीं आए हैं और ना ही दोनों ने लंबे समय से कोई पोस्ट किया है। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों अलग हो गए हैं। हालांकि कपल ने इसके बारे में कोई बयान नहीं दिया था। वहीं अब पवित्रा पूनिया ने अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। एक्ट्रेस ने ब्रेकअप की पुष्टि की है।
पवित्रा पुनिया ने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि ‘हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, कुछ भी परमानेंट नहीं होता। रिश्तों में भी, एक शेल्फ-लाइफ हो सकती है। एजाज और मैं महीनों पहले अलग हो गए हैं और मैं हमेशा उनके अच्छे होने की कामना करूंगी। मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, लेकिन रिश्ता टिक नहीं सका। वहीं एजाज ने ब्रेकअप को लेकर कहा कि, ‘मुझे उम्मीद है कि पवित्रा को वह प्यार मिले जिसकी वह हकदार है। मैं हमेशा उनके लिए दुआ करूंगा।’
कपल ने किया था शादी का एलान
बता दें कि पवित्रा पूनिया और ऐजाज खान की शादी को लेकर लंबे वक्त से बज बना हुआ था। कपल ने कुछ समय पहले ही सगाई की थी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। एजाज ने कहा था, ‘मेरी और पवित्रा की शादी बिल्कुल पक्की हो गई है और सिर्फ तारीख का ऐलान होना बाकी है।’ बता दें कि एक्टर पवित्रा से 11 साल बड़े हैं।