ओटीटी लवर्स के बीच हमेशा हालिया रिलीज फिल्मों और सीरीज का जिक्र चलता है। इन दिनों लोगों के बीच वेब सीरीज का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हाल ही में 6 एपिसोड की एक सीरीज ने दस्तक दी। यह एक ऐसे मर्द की कहानी को बताती है, जो सिंगल पापा है। आइए जानते हैं कि सीरीज को आईएमडीबी पर कितनी रेटिंग मिली है।
नेटफ्लिक्स पॉपुलर प्लेटफॉर्म में से एक है। इस पर एक ऐसी कहानी वाली सीरीज ने दस्तक दी है, जो समाज में एक जरूरी मुद्दे को उठाती है। चलिए जानते हैं कि यहां हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं और उसकी कहानी क्या है?
यहां हम जिस सीरीज का जिक्र कर रहे हैं, उसका नाम ‘सिंगल पापा’ है। इसमें कुणाल खेमू ने लीड किरदार की भूमिका निभाई है। कुणाल ने गौरव का किरदार निभाया है। वह बच्चा चाहता है, लेकिन उनकी पत्नी ऐसा नहीं चाहती। इस वजह से दोनों का तलाक हो जाता है। एक्टर कुणाल का किरदार डिवोर्स के बाद 6 महीने तक जिंदगी एंजॉय करता है, लेकिन फिर उसकी कार में कोई बच्चा छोड़ जाता है। उस बच्चे के दिल में छेद होता है, जिसका इलाज वह करवाता है। बाद में उसके मन में बच्चे को गोद लेने का विचार आता है, लेकिन उसके परिवार वाले इसके खिलाफ होते हैं, और गौरव को घर से बाहर कर देते हैं।
यह भी पढ़ें: एक्टर-डायरेक्टर श्रीनिवासन का निधन, ममूटी, रजनीकांत समेत इन सितारों ने जताया शोक
कहानी में बड़ा ट्विस्ट आता है, जब वह तमाम मुश्किलों के बाद उस बच्चे को गोद ले लेता है। सिंगल पापा सीरीज की आगे की कहानी और ज्यादा मजेदार है, जिसे जानने के लिए आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस सीरीज को देखना होगा। नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने के बाद से ही वेब सीरीज ने नंबर-1 पर अपनी जगह बना ली है।
आईएमडीबी पर इस सीरीज को 10 में से 8.2 की रेटिंग मिली है। अगर आपने अभी तक वेब सीरीज को नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इन दिनों सीरीज की खासा चर्चा चल रही है, और इसमें दिखाई गई कहानी खास मैसेज देने का काम भी करती है।
