OTT Releases This Week: आजकल की जो जिंदगी है, वो काफी भाग-दौड़ भरी है। सिनेमाघरों तक जाने का समय बहुत कम ही मिल पाता है। ऐसे में ओटीटी प्लेटफॉर्म का चलन काफी बढ़ गया है। हर कोई थिएटर ना जाकर घर बैठे ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखकर अपना मनोरंजन कर लेता है। आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी को देखा जाए तो इसके अलावा लोगों के पास कोई और विकल्प नहीं है। ऐसे में आज हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं। ये हफ्ता आपके लिए बेहद ही दिलचस्प होने वाला है। जब ओटीटी पर रोमांस का तड़का लगेगा। चलिए जानते हैं…
‘बवाल’ (Bawaal)
वरुण धवन और जान्हवी कपूर स्टारर फिल्म ‘बवाल’ को 21 जुलाई को ओटोटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो से रिलीज किया गया है। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इसे अलग कॉन्सेप्ट पर बनाया गया है। इसके जरिए दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं साथ ही इसमें उन्होंने पति-पत्नी का रोल प्ले किया है। दोनों के बीच काफी रोमांटिक सीन भी फिल्माए गए हैं।
‘ट्रायल पीरियड’ (Trial Period)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख और मानव कौल की फिल्म ‘द ट्रायल पीरियड’ को जियो सिनेमा से 21 जुलाई को रिलीज किया गया है। इसमें एक्ट्रेस ने एक सिंगल मदर का रोल प्ले किया है। इसमें मानव और जेनेलिया के अलावा शक्ति कपूर, गजराव राव और शीबा चड्ढा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
आस्विंस (Asvins)
हिंदी के साथ-साथ अगर आप साउथ फिल्मों के भी फैन हैं तो इनका आनंद भी आप ओटीटी पर ले सकते हैं। साउथ फिल्मों में एक नाम तमिल थ्रिलर फिल्म ‘आस्विंस’ आता है, जिसे नेटफ्लिक्स से 20 जुलाई को रिलीज किया गया है। इसे तरुण तेजा ने डायरेक्ट किया है। इसमें वसंत रवि, विमला रमन, मुरलीदरन, सारा मेनन जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म को तमिल के साथ तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज किया गया है।
Sync
साउथ फिल्म Sync एक हॉरर ड्रामा मूवी है। इसे विकास आनंद श्रीधरन ने निर्देशित करने के साथ ही लिखा भी है। इसमें किशन दास, मोनिका चिन्नाकोटला, सौंदर्या नंदाकुमार और नवीन जॉर्ज थॉमस जैसे एक्टर्स ने लीड रोल प्ले किया है। इसे 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘Aha’ से रिलीज किया गया है।
‘द ऑलमोस्ट लीजेंड्स’ (The Almost Legends)
वहीं, इस हफ्ते हॉलीवुड फिल्मों का भी तांता लगने वाला है। स्पेनिश कॉमेडी-म्यूजिकल फिल्म ‘द ऑलमोस्ट लीजेंड्स’ (The Almost Legends) को भी रिलीज किया गया है। इसे 19 जुलाई को रिलीज किया गया था। इसमें दो सौतेले भाइयों की कहानी को दिखाया गया है।
‘दे क्लोन्ड टायरोन’ (They Cloned Tyrone)
हॉलीवुज फिल्म ‘दे क्लोन्ड टायरोन’ (They Cloned Tyrone) को 21 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से रिलीज किया गया है। इस मूवी की कहानी के केंद्र में तीन मुख्य किरदार हैं। इनके जीवन में कुछ डरावनी घटनाएं होती हैं।
