ओटीटी लवर्स के बीच अक्सर कुछ बेहतरीन सीरीज का जिक्र चलता है। साल 2025 जल्द ही समाप्त होने वाला है। इससे पहले यह समय है पीछे मुड़कर कुछ यादगार चीजों को फिर से याद करने का। वेब सीरीज देखने के शौकीनों के लिए यह साल थोड़ा स्पेशल साबित हुआ। आइए जानते हैं कि इस साल की टॉप 5 सीरीज की लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है।

द फैमिली मैन 3

मनोज बाजपेयी और जयदीप अहलावत स्टारर ‘द फैमिली मैन 3’ को 21 नवंबर 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया। इस सीरीज ने आते ही ओटीटी ट्रेंडिंग लिस्ट में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली। इतना ही नहीं, लोग इसके अपकमिंग सीजन का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपने अभी तक सीरीज को नहीं देखा है, तो ओटीटी पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। प्रशंसक तो सीरीज के पुराने सीजन को भी दोबारा देख रहे हैं।

पंचायत 4

जितेंद्र कुमार स्टारर वेब सीरीज पंचायत का चौथा सीजन इसी साल 24 जून को रिलीज हुआ था। इसमें नीना गुप्ता के काम को भी पिछले सीजन की तरह सराहा गया। चुनाव पर आधारित सीरीज के चौथे सीजन को खूब तारीफें मिली। इस सीरीज को पसंद करने वाले लोग, तो सीजन 5 का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar Collection Day 1: बॉक्स ऑफिस की ‘धुरंधर’ निकली रणवीर सिंह की फिल्म, ओपनिंग डे पर कर दिखाई मोटी कमाई

पाताल लोक 2

जयदीप अहलावत स्टारर दमदार वेब सीरीज पाताल लोक का सीजन 2 साल 2025 के शुरुआती महीने में ओटीटी पर आया। हाथीराम चौधरी के किरदार में जयदीप ने तारीफ के काबिल काम किया। अगर आपने इस सीरीज को नहीं देखा है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं।

ब्लैक वारंट

जहान कपूर स्टारर ब्लैक वारंट नेटफ्लिक्स की इस साल की पॉपुलर सीरीज में से एक है। इसकी कहानी तिहाड़ जेल के जेलर सुनील गुप्ता के इर्द-गिर्द घूमती है। इस वेब सीरीज में जहान ने अपनी दमदार एक्टिंग की बदौलत खूब सुर्खियां बटोरी। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो वीकेंड पर इसे देख सकते हैं।

क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4

पंकज त्रिपाठी स्टारर क्रिमिनल जस्टिस के सीजन 4 को खूब पसंद किया गया। जियो हॉटस्टार पर इसका आखिरी एपिसोड 3 जुलाई 2025 को आया था। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज ने ओटीटी पर धमाल मचा दिया था। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने तारीफ के काबिल काम किया था।