साउथ सिनेमा की फिल्मों को इन दिनों ज्यादा पसंद किया जाता है। इंटस्ट्री के कई सुपरस्टार्स की फिल्मों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। थिएटर्स से लेकर ओटीटी प्लेटफॉर्म तक इन मूवीज का जादू देखने को मिलता है। थ्रिलर और सस्पेंस आधारित फिल्मों का जिक्र होता है, तो अजय देवगन स्टारर दृश्यम का नाम जरूर लिया जाता है। यहां जिक्र एक ऐसी फिल्म का कर रहे हैं, जो आईएमडीबी रेटिंग के मामले में टॉपर है और इसके ट्विस्ट देखकर आप भी अपनी समझ खो बैठेंगे।
यहां जिस मूवी का जिक्र कर रहे हैं, उसकी कहानी एक सामान्य फैमिली के इर्द-गिर्द घूमती है। आइए जानते हैं कि इसका नाम क्या है, और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म का लुत्फ आप उठा पाएंगे। खास बात है कि न्यू ईयर सेलिब्रेट करने से पहले भी आप फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देख सकते हैं, और आपको घर से बाहर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
थारुन मूर्ति के निर्देशन में बनी ‘थुडारम’ में मोहनलाल ने लीड भूमिका निभाई है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली, और अब ओटीटी पर भी इसका क्रेज दर्शकों के बीच साफतौर पर देखने को मिल रहा है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर आप देख सकते हैं। हर कोई इस फिल्म की तारीफ करता नजर आ रहा है। मूवी के ट्विस्ट देखकर आपको बोरियत महसूस करने का समय भी नहीं मिलेगा। साथ ही, कहानी में सस्पेंस लगातार बढ़ता नजर आएगा। ऐसे में आप फिल्म को अधूरी तो किसी भी हाल पर नहीं छोड़ पाएंगे। क्रिटिक्स से भी फिल्म को सराहना मिली है, और अब ओटीटी लवर्स भी मूवी की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम लड़का पकड़ लिया, वो भी बेरोजगार’, शादी से पहले जब घबरा गए थे अरशद वारसी के सास-ससुर, फिर ऐसे हुआ भरोसा
आईएमडीबी पर ‘थुडारम’ को 10 में से 7.5 की रेटिंग मिली है। फिल्म की पूरी कहानी जानने के लिए आपको ओटीटी पर इसे देखना होगा। अगर आपने इस मूवी को एक बार देख लिया, तो संभावना है कि इसे देखने के बाद आपको दृश्यम फिल्म भी फीकी लगेगी। आईएमडीबी रेटिंग के हिसाब से भी इस फिल्म को एक बार जरूर देखा जा सकता है।
