अगर आपको एक्शन, थ्रिलर, सस्पेंस और ट्विस्ट वाली एंटरटेनिंग कहानियां पसंद हैं तो नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आपके लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में मौजूद हैं। नेटफ्लिक्स पर 5 बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में हैं जो आपके दिमाग को झकझोर कर रख देंगी। थ्रिलर्स की ये एक खास लिस्ट है, जिसमें आपको हर सीन में ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलेगा। आप इन्हें अपने परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ देख सकते हैं।
The Killer
क्या होता है जब एक सावधान हत्यारा काम में गड़बड़ी के बाद रास्ते से भटक जाता है? डेविड फिन्चर निर्देशित ये फिल्म एक पेशेवर हत्यारे के दिमाग के बारे में है। इसके सीन, जबरदस्त सस्पेंस तक, माइकल फैसबेंडर ने द किलर में एक खौफनाक प्रदर्शन दिया है। ये फिल्म हिंसा की एक भयानक कहानी पेश करती है। ये नेटफ्लिक्स पर अब तक की सबसे बेहतरीन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है।
Jaane Jaan
करीना कपूर, जयदीप अहलावत, विजय वर्मा स्टारर फिल्म ‘जानें जान’ इस लिस्ट में टॉप पर है। सस्पेंस थ्रिलर मूवी लवर्स के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। ये फिल्म एक शांत शहर में बिल्ली-और-चूहा के खेल की तरह ही एक कहानी है। जिसमें शुरू से लेकर अंत तक आप दिमाग लगाते रह जाएंगे कि आखिर असली गेम चेंजर है कौन? सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित ये फिल्म केइगो हिगाशिनो के 2005 के जापानी उपन्यास द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का रूपांतरण है।
Now You See Me 2
क्या आप जादू और तबाही मचाना चाहते हैं? इस हाई-स्टेक डकैती थ्रिलर में चार घुड़सवार एक और दिमाग घुमा देने वाली चाल चलते हैं। चौंकाने वाले भ्रम और आश्चर्यजनक कथानक मोड़ के साथ, ये सीक्वल काफी मजेदार है। जहां सब कुछ काफी कन्फ्यूजिंग है, कुछ भी वैसा नहीं है जैसा दिखता है, और हर खुलासा एक हाथ की सफाई है जो आपको चौंका देता है।
Deva
मुंबई में सेट की गई इस रोमांचक थ्रिलर में मर्डर और सस्पेंस है। एसीपी देव अम्ब्रे के रूप में शाहिद कपूर ने अपने करीबी पुलिस मित्र की हत्या का रहस्य सुलझाया है, लेकिन एक घातक दुर्घटना में उसे इसकी सारी याददाश्त खोनी पड़ती है। जब वो रहस्य को सुलझाने की कोशिश करता है, तो वास्तविकता धुंधली हो जाती है और कहानी में मोड़ आ जाते हैं। ये शाहिद के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से बेस्ट मानी जाती है।
I Care a Lot
ये एक बेहतरीन थ्रिलर फिल्म है, जो सरवाइवल और धोखे के बारे में है। इसमें कोर्टरूम ड्रामा भी है और कई टर्न एंड ट्विस्ट हैं। अगर आप इस तरह की सस्पेंस थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकती है।