OTT Releases This Week: इस हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज की गई हैं। ये हफ्ता हर सप्ताह से काफी अलग है। इसकी वजह है कि इस बार महिला प्रधान फिल्में रिलीज की गई हैं। फीमेल लीड फिल्मों के जायके ने सभी का दिल जीत लिया है। इस लिस्ट में विद्या बालन की ‘नीयत’, सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ और हुमा कुरैशी की फिल्म ‘तरला’ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर किसी फिल्म का जलवा बरकरार है और कैसी हैं…

‘नीयत’ (Neeyat Movie Review)

इसकी शुरुआत हम विद्या बालन की फिल्म ‘नीयत’ से करते हैं। अनु मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म को 7 जुलाई को थिएटर में रिलीज किया गया है। ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक्ट्रेस ने एक सीबीआई अधिकारी के रोल में होती हैं। उन्होंने करीब चार साल के बाद पर्दे पर वापसी की है और अमेजन प्राइम वीडियो पर डेब्यू किया है। आखिरी बार उन्हें फिल्म ‘मिशन मंगल’ में 2019 में देखा गया था। फिल्म में राम कपूर समेत अन्य कलाकारों ने बेहतरीन एक्टिंग की है मगर इसकी कहानी सुनी सुनाई लगती है। निर्देशन में कमी के कारण इसकी कहानी में रोमांच खास नहीं आता है। इसकी पटकथा काफी सुस्त है, जो कि फिल्म से बांधे रखने में कमजोर साबित होती है। फिल्म क्रिटिक्स की ओर से 5 में से 1.5 स्टार मिल रहे हैं।

‘ब्लाइंड’ (Blind Movie Review)

सोनम कपूर की ‘ब्लाइंड’ को जियो सिनेमा से रिलीज किया गया है। इसका डायरेक्शन शोम मखीजा ने किया है। ये एक थ्रिलर फिल्म है और थ्रिलर फिल्मों के पास सबसे बड़ा चैलेंज पूरी फिल्म में रोमांच बनाए रखना होता होता है। ये साल 2011 में रिलीज हुई कोरियन फिल्म ‘ब्लाइंड’ का हिंदी पार्ट है। सोनम ने पुलिस अफसर का किरदार निभाया है। इसमें स्कॉटलैंड की कहानी को दिखाया गया है। कहानी को काफी कमजोर बताया जा रहा है। इसका स्क्रीनप्ले भी काफी बिखरा हुआ है। ये क्राइम थ्रिलर बेशक है मगर रोमांच इससे गायब है। फिल्म कुछ खास नहीं है। इसे 5 में से 1.5-2 स्टार दिए जा रहे हैं।

‘तरला’ (ZEE5 Tarla Review)

हुमा कुरैशी की महिला प्रधान फिल्म ‘तरला’ (Tarla) ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज की गई है। मूवी कहानी को कहने में सफल रही है। एक्ट्रेस ने शारिब हाशमी के किरदार में शानदार जायका लगाया है, जो एंटरटेनमेंट का गजब स्वाद चखा रही है। हुमा ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। इसकी कहानी दर्शकों का दिल छी रही है। इसमें तरला कैसे एक मास्टरशेफ बनती हैं? इसकी कहानी को पर्दे पर शानदार तरीके से दिखाया गया है। फिल्म को 5 में से 3-4 स्टार दिए जा रहे हैं।