OTT Reviews: ओटीटी चैनल्स पर वेब सीरीज के साथ-साथ हिंदी और अन्य भाषाओं की फिल्में प्रदर्शित करने का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले हफ्ते जहां ‘कोहरा’, ‘बवाल’, ‘ट्रायल पीरियड’ जैसी फिल्में और सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं। आइए जानते हैं कैसी हैं ये सीरीज और फिल्में।

छोटे पर्दे पर गहराता रहस्य-रोमांच का ‘कोहरा’

ये सीरीज पंजाब के सुदूर ग्रामीण अंचल की पृष्ठभूमि में रची-बुनी दो पुलिस अधिकारियों की कहानी है, जिन्हें एक अप्रवासी भारतीय की हत्या के मामले को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गांव में शादी रचाने गए इस अप्रवासी भारतीय की लाश, शादी के ठीक एक दिन पहले खेत में पड़ी मिलती है। गुणजीत चोपड़ा और डिग्गी सिसोदिया की कहानी पर ‘एनएच 10’ फिल्म और ‘पाताललोक’ सरीखी सीरीज बनाने वाले सुदीप शर्मा तथा ‘हलाहल’ सीरीज के रणदीप झा ने बड़े जतन से निर्देशित करते हुए अंत तक रहस्य को पर्दे के भीतर रखने की कोशिश की है। पंजाब के लोक जीवन से जुड़ी ज़मीन जायदाद के झगड़ों, नशे के कारोबार और विदेश प्रवास जैसे मुद्दों को उभारने में, ये वेब सीरीज सफल साबित हुई है। सुविंदर विक्की, हरलीन सेठी, रेशेल शैले, वरुण वडोला और मनीष चौधरी जैसे अभिनेताओं ने अपने अपने किरदार खूबसूरती से जिए हैं।

बांधकर रखने वाली कहानी है ‘ट्रायल पीरियड’ की

मूल अंग्रेजी कहानी पर आधारित जियो सिनेमा पर प्रदर्शित फिल्म ‘ट्रायल पीरियड’ एक रूमानी पारिवारिक ड्रामा है। अलेया सेन द्वारा लिखित, निर्देशित फिल्म में, जेनीलिया डिसूजा और मानव कौल की प्रमुख भूमिका है। गजराज राव, शीबा चड्ढा, शक्ति कपूर, जिदान ब्रेज, वरुण चंद्रा और स्वरूपा घोष की भूमिकाएं भी सराहनीय हैं। लेकिन लिखी गई कहानी और फिल्माए गए संस्करण में बेहद फर्क है। दर्शकों को प्रभावित करने में सफलता नहीं मिली है।

सच्ची कहानी का सुगढ़ फिल्मी रूपांतर : मौर

जी फाइव पर प्रदर्शित पंजाबी फिल्म ‘मौर’, पंजाब के एक गरीब किसान की सच्ची कथा पर केंद्रित है, जो अविभाजित प्रदेश में, अंग्रेजी शासन के दौरान डाकू बनने पर मजबूर हो गया था। डाकू जियोना मौर द्वारा दमनकारी भूमि करों की मुखालिफत, डाकू बनने के सफर और अपने भाई किशना की मौत का बदला लिए जाने की कहानी को जतिन्दर मौहर के निर्देशन में दिलचस्प अंजाम दिया गया है। एमी विर्क और देव खरोड़ का अभिनय उल्लेखनीय है। कुलजिंदर सिद्धू, सनी संधू के साथ मशहूर गायिका जैस्मिन सेंडलास की विशेष भूमिका भी प्रभाव छोड़ती है।

राजीव सक्सेना