ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से नए विषयों को लेकर वेब सीरीज और फिल्में पिछले हफ्ते रिलीज हुई हैं। सिनेमा जगत के काले पक्ष को उभारती वेब सीरीज ‘कफस’ के साथ ही महानगरों में नशे के कारोबार में संलग्न होटल व्यवसायी से लड़ने वाले एक पुलिस अधिकारी को लेकर बनी कहानी पर आधारित ओटीटी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’ चर्चा में बनी हुई हैं। आइए जानते हैं कैसी हैं ये फिल्में और सीरीज।

खाकी वर्दी में इंसान की कहानी : ब्लडी डैडी

वेब सीरीज ‘फर्जी’ के बाद शाहिद कपूर की ओटीटी फिल्म ‘ब्लडी डैडी’, इन दिनों चर्चा में है। फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस अधिकारी के इर्द -गिर्द रची – बुनी गई है, जो महानगर के पांच सितारा होटल के बहाने नशे के व्यापार में डूबा है और पुलिस के ही कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की वजह से, अपने खिलाफ कार्रवाई से बचता रहता है। जियो सिनेमा की पेशकश इस फिल्म में जुनूनी पुलिस ऑफिसर सुमेर, एक ऊंची पहुंच रखने वाले होटल कारोबारी को नशे की सामग्री के साथ रंगे हाथों पकड़ने की कोशिश में, खुद को मुसीबत में पाता है। अपनी सूझ-बूझ से ही सुमेर इस मुश्किल का हल खोज निकालने में कामयाब होता है। ‘टाइगर जिंदा है’ फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर के निर्देशन में शाहिद कपूर, रोनित रॉय और संजय कपूर ने अपने-अपने किरदार उम्दा निभाए हैं। राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी ने क्रमश: भ्रष्ट और कर्तव्यनिष्ठ विपरीत किस्म के किरदारों को दिलचस्प तरीके से अंजाम दिया है।

मुंह बंद रखकर अन्याय सहने की मजबूरी : कफस

भारतीय फिल्म जगत की रंगीन गतिविधियों के पीछे के काले सच को उजागर करती है, वेब सीरीज ‘कफस’। हिंदी में इस शब्द का मतलब पिंजरा या कैदखाना होता है। सीरीज की कहानी एक परिवार की है जो मुंबई महानगर में तड़क-भड़क वाली फिल्मी दुनिया से घिरे हैं। मगर इस चमक धमक के पीछे कितनी सारी कड़वी सच्चाई दबी-छुपी होती हैं, इसके आकर्षण में खिंचे आम दर्शक शायद कभी समझ ही नहीं पाते होंगे। एक मध्यवर्गीय परिवार के बेटे को एक फिल्म में रोल मिलता है, मगर जब उन्हें उस फिल्म के नायक द्वारा बेटे के शारीरिक शोषण की बात मालूम होती है तो क्या होता है ये आपको इस सीरीज में देखने को मिलेगा। साहिल संघा के निर्देशन में करण शर्मा की कहानी को सोनी लिव की इस सीरीज में मोना सिंह, शरमन जोशी, मिखाईल गांधी, विवान भटेना और तेजस्वी सिंह अहलावत जैसे कलाकारों ने अपने अभिनय से देखने योग्य बनाया है।

सड़क पर शुरू हुई रूमानी कहानी : हाईवे लव

अमेजन मिनी प्राइम चैनल पर, नई पीढ़ी के प्यार पर केंद्रित हल्की-फुल्की मनोरंजक वेब सीरीज की बाढ़ सी आई हुई है। ‘हाईवे लव’ इन्हीं में से एक है, जो एक हाईवे से शुरू होती है। एक युवा जोड़े के, कहीं घूमने जाने के दौरान, हाईवे पर हुए झगड़े और लड़की के, बीच रास्ते में उतर जाने के बाद पैदा हुई परिस्थिति की दिलचस्प कहानी है। हाईवे पर पैदल चलते हुए लड़की को एक अन्य लड़का मिलता है, जिसकी कार पंचर है पर उसे टायर बदलना नहीं आता। लड़की उसकी मदद करती है और इस तरह एक नई दोस्ती और नई कहानी शुरू होती है। साहिर रजा के निर्देशन में बनी इस रोचक सीरीज में ऋत्विक सहोरे, गायत्री भारद्वाज और अंशुमान मल्होत्रा की मुख्य भूमिकाओं से सुसज्जित सीरीज युवाओं के बीच बहुत पसंद की जा रही है।

राजीव सक्सेना