OTT Reviews: ओटीटी पर ये हफ्ता शानदार रहा। देश की सुरक्षा को लेकर सत्य घटना पर आधारित सीरीज हो या एक नेत्रहीन की जिंदगी की मुश्किलों से जुड़ी कहानी.. या फिर पाक कला में माहिर शख्सियत की दास्तान। रहस्य-रोमांच का तड़का हो या फिर रोमांस और मस्ती… ये हफ्ता ओटीटी के व्यूवर्स के लिए बेहद खास रहा।
नेत्रहीनों के जीवन का आईना है ‘ब्लाइंड’
जियो सिनेमा पर स्ट्रीम हुई ‘ब्लाइंड’ सालों पहले बनी इसी टाइटल की कोरियाई फिल्म की रीमेक है। शोम माखीजा के निर्देशन में बनी ‘ब्लाइंड’ की कहानी एक नेत्रहीन पुलिस अधिकारी पर बेस्ड है, जिसे एक पेशेवर हत्यारे की तलाश है। कई सारे रोचक-रोमांचक मोड़ से गुजरती कहानी में मुख्य भूमिका सोनम कपूर ने निभाई है मगर वो हमें इम्प्रेस नहीं कर पाईं। हालांकि पूरब कोहली, विनय पाठक और अभिनेत्री लिलेट दुबे ने सहकलाकारों के रूप में अपने किरदार से जरूर असर छोड़ा है।
जांबाज सैन्य अधिकारी की कहानी ‘आईबी 71’
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर प्रदर्शित सीरीज ‘आईबी 71’ भारतीय सेना के एक अधिकारी की सूझ-बूझ और साहस को दिलचस्प कथानक के साथ प्रस्तुत करती है। सत्य घटना पर आधारित इस सीरीज में, सन 1971 में, कश्मीर को लेकर जिहादी नौजवान द्वारा रची गई हवाई जहाज के अपहरण के जरिए सैन्य हवाई नियंत्रण को नुकसान पहुंचाने की योजना को नाकाम किए जाने की कहानी है। सधी हुई पटकथा को निर्देशकीय कौशल से रोचक बनाने की सफल कोशिश स्पष्ट दिखाई देती है।
महिलाओं को प्रेरित कर रही है ‘तरला’
मशहूर भारतीय पाक कला विशेषज्ञ तरला दलाल ने, सालों तक घरेलू महिलाओं को अपनी खास खान पान शैली और विशिष्ट व्यंजनों से प्रभावित किया है। ज़ी5 पर फिल्म ‘तरला’ इन्हीं की अनूठी शख्सियत को बेहद दिलचस्प तरीके से प्रस्तुत करती है। फिल्म में अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने तरला के किरदार को ठीक उन्हीं की शैली में जीवंत करने का उम्दा प्रयास किया है।
रहस्य पसंद है तो खूब एन्जॉय करेंगे ‘अधूरा’
डरावने कथानक के शौकीन दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देने और इस कमी पूरी करने की ज़िम्मेदारी उठाई है अमेजन प्राइम वीडियो ने, सीरीज ‘अधूरा’ को शानदार रिव्यू मिल रहे हैं। बोर्डिंग स्कूल के एक विद्यार्थी के आसपास गुजरती रहस्यपूर्ण घटनाओं ने रोमांच का तड़का लगाते हुए ‘अधूरा’ को रोचक बनाने की कोशिश में निर्देशक काफी हद तक सफल हुए हैं। ईश्वाक सिंह, रसिका दुग्गल, राहुल देव, श्रेणिक अरोड़ा और ज़ोया मोरानी ने अपने अभिनय से इस सीरीज को देखने योग्य बनाने में कसर नहीं छोड़ी है।
राजीव सक्सेना